मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्य का भाई गिरफ्तार

मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्य का भाई पत्नी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में भेजा गया जेल

//

झांसी 27 सितंबर  । उत्तर प्रदेश में झांसी जनपद की मऊरानीपुर तहसील में प्रकाश में आये एक हाईप्रोफाइल मामले में यहां से विधायक रश्मि आर्य के छोटे भाई अंकित वर्मा को अपनी पत्नी सोनम सिंह की हत्या की साजिश रचने के आरोप में  पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्य का भाई गिरफ्तार

विधायक के भाई अंकित की पत्नी सोनम ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति गलत आदतों में पड़ा है। वह नशे का आदी है और इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा रहता है । अंकित और सोनम झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में महेंद्रपुरी में किराये से रहते हैं। कुछ दिनों से अंकित के स्वभाव में काफी बदलाव देखने को मिल रहा था । इसी कारण सोनम का डर किसी अनहोनी को लेकर बढ़ता जा रहा था। इस बीच उसे पता चला कि अंकित उसकी हत्या करना चाहता है। सोनम को यह भी पता चला कि वह एक अवैध तमंचा अपने पास रखता है,जिसके बाद सोनम में पुलिस ने 112 पर पति से जान का खतरा होने की शिकायत की।

सोनम की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी घर पहुंचकर अंकित से बात की और जब उसके कमरे की तलाशी ली गयी तो उसके पास से अवैध देसी तमंचा बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत अंकित को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि अंकित के मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक चैट भी पकड़ी गयीं हैं जिसे देख लगता है कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने बताया कि मामले में पीड़ता की ओर से तहरीर दिये जाने का इंतजार कर रही है।

इस हाईप्रोफाइल मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर आमजन के बीच चर्चाओं का बाज़ार गर्म है कोई इसे सत्ता की हनक में मदहोशी के कारण हुई घटना बता रहा है तो कोई विधायक की छवि को धूमिल करने का प्रयास।
इस पूरे मामले में पुलिस की निष्पक्षता और दबाव रहित होकर काम करने के दावों की सच्चाई भी सामने आयेगी और यह भी पता चलेगा कि  रसूखदारों के दामन पर दाग लगने के इस प्रकरण में पुलिस कितनी ईमानदारी से काम कर पायेगी और पीडित महिला को न्याय दिला पायेगी या नहीं।
वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर खिले मेडिकल के छात्र -छात्राओं के चेहरे

Next Story

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)