झांसी 22 दिसंबर। बुंदेलखंड क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही योगी सरकार के प्रयासों के अंतर्गत गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने पौराणिक नगरी एरच धाम में भक्त प्रहलाद और नृसिंह भगवान की प्रतिमा स्थापना के प्रयासों में तेजी लाते हुए इस संबंध में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मुलाकात की है।
पर्यटन मंत्री के साथ मुलाकात में गरौठा विधायक ने प्रतिमा स्थापना के लिए स्थानीय संस्था श्री भक्त प्रहलाद जन कल्याण संस्थान की मांग पर भगवान नृसिंह की प्रतिमा स्थापित कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी है। प्रतिमा की ऊँचाई 12 फुट होगी और इसे कांस्य धातु से निर्मित किया जाना है।
संस्थान के अध्यक्ष अमित चौरसिया ने आज बताया कि प्रतिमा निर्माण हेतु आने वाले व्यय भार की 25 प्रतिशत धनराशि संस्थान द्वारा वहन की जायेगी और इस संबंध शपथ पत्र भी शासन को भेजा जा चुका है। गरौठा विधायक ने पर्यटन मंत्री से मुलाकात में यह भी बताया कि 10बिन्दुओं पर शासन स्तर से मांगी गई आख्या जिला प्रशासन द्वारा भेज दी गई है। संस्तुति होने के बाद विधायक ने एरच में श्री भक्त प्रहलाद, सहित भगवान नृसिंह जी की प्रतिमा शीघ्र स्थापित कराये जाने कि मांग की है ।
श्री राजपूत के अनुरोध पर पर्यटन मंत्री ने प्रतिमा निर्माण को लेकर आश्वासन दिया है, जिसके बाद इस पौराणिक नगरी की धूमिल हो रही छवि को एक बार फिर से आमजन के मानसपटल पर उकेरने के लिए भक्त प्रहलाद और नृसिंह भगवान की प्रतिमा स्थापना के काम को हरी झंडी मिल गयी है।
संस्थान के अध्यक्ष ने कहा “ हमारे नगर व क्षेत्र में प्रतिमा स्थापित होने को लेकर अति उत्साह छाया हुआ है संस्थान के साथ सभी नगर व क्षेत्र वासी तन मन और धन से सहयोग करने के लिए उत्सुक है ।”
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन