बृजेश पाठक जिला अस्पताल में

बृजेश पाठक ने देर रात जिला अस्पताल पहुंचकर जाना मरीजों का हाल

//
झांसी 08 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक आज झांसी में दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद देर रात जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंच गये।
 बृजेश पाठक जिला अस्पताल में
        जिला अस्पताल परिसर में उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी से मची गहमागहमी के बीच श्री पाठक इमरजेंसी वार्ड में जा पहुंचे और वहां मौजूद मरीजों के साथ बड़ी आत्मीयता से बात की। उन्होंने मरीजों से उनकी परेशानी और अस्पताल की ओर से दी जा रही सहूलियतों के बारे में जानकारी ली।
 बृजेश पाठक जिला अस्पताल में
         इसके बाद वह सीएमओ कार्यालय पहुंचे और उच्चाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की स्थिति पर चर्चा की साथ ही कोरोना को लेकर इंतजामों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि झांसी के जिला अस्पताल ने काफी अच्छा काम किया है। आंख के मरीजों का बड़ी संख्या में नि:शुल्क ऑपरेशन यहां हुआ है, अन्य मरीजों का भी अच्छा ध्यान रखा गया है लेकिन फिर भी व्यवस्थाओं को और चाकचौबंद बनाने के निर्देश दिये गये हैं।
         जिले में जो हेल्थ वेलनेस सेंटर हैं जहां सीएचओ की नियुक्ति की गयी है। वह सभी सेंटर समय से खुले संजीवनी एप के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जाए । सीएचसी,पीएचसी जिला अस्पताल सभी स्तरों पर स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जाएं। पेयजल, मरीजों के साथ तीमारदारों के लिए व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि झांसी को बुंदेलखंड को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
         इस दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस के साथ स्वास्थ्य विभाग और जिला अस्पताल से जुड़े आला अधिकारी मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

निकाय चुनाव का पार्टी ने फूंक दिया है बिगुल : बृजेश पाठक

Next Story

2024 में यूपी की 80 की 80 सीटें जीतेगी भाजपा: केशव प्रसाद मौर्य

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)