झांसी 09 दिसंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली और उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरकण लखनऊ के निर्देश पर विभिन्न कानूनी कार्यक्रमों की सफलता के लिए 12 दिसंबर को एक विचार गोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी एवं तहसील विधिक सेवा समितियों झांसी, मऊरानीपुर, मोंठ, गरौठा एवं टहरौली द्वारा समय-समय पर विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रम/राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है।
उन्होने यह भी बताया कि उक्त आयोजित विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों की सफलता एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक पहुंचाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हेतु संगोष्ठी दिनांक 12 दिसम्बर 2022 को अपरान्ह 04 बजे ए.डी.आर. भवन, जिला न्यायालय परिसर के तृतीय तल पर स्थित सभाकक्ष में आयोजित होगी।
वैभव सिंह