झांसी । बुंदेलखंड के झांसी रक्सा थानाक्षेत्र में देर रात थाना पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की टीम की बोलेरो चोर दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई,जिसमें गोली लगने के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक -शहर (एसपी -सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रक्सा थाना क्षेत्र हुई इस मुठभेड़ में गिरफ्तार किये गये बदमाश दीपक सिरोन और अजय उर्फ रिंकू दोनों ही हरियाणा के भिवाड़ी के रहने वाले हैं। दीपक ने रक्सा थानाक्षेत्र की निवासी भारती अहिरवार से प्रेम विवाह किया था और शादी समारोह में हिस्सा लेने आया था।
इसी दौरान इसने रेकी की और अपने दोस्त के साथ मिलकर पांच और छह की दरमियानी रात में राजेश राय की बोलेरो चोरी की थी। इस मामले में थाना रक्सा में मामला दर्ज कर चोरों की धरपकड़ में पुलिस जुटी थी।जांच के दौरान अपराधियों को चिंहित करने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी थाना पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की टीम ने खंगाला।
उन्होंने बताया कि थाना पुलिस और स्वाट की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की रक्सा कस्बे से बोलेरो चुराने वाले बदमाश चोरी की कार को लेकर पूनावली रोड से होते हुए मध्य प्रदेश की ओर भागने के प्रयास के हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम पूनावली पर पुलिया पर रोड को ब्लॉक कर वाहन चेकिंग में लगी थी इसी बीच चोरी की बोलेरो लेकर बदमाश वहां पहुंचे और जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो रूकने की जगह वह कच्चे रास्ते से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन कच्चे रास्ते के दूसरी ओर नहर होने के कारण इनकी बोलेरो फंस गयी।
इसी बीच पुलिस टीम को नजदीक पाकर एक बदमाश ने कार से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें रक्सा थाना प्रभारी बाल बाल बचे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश अजय उर्फ रिंकू के पैर में गोली लगी और उसे पुलिस ने धर दबोचा।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी की गयी बोलेरो के साथ साथ दो 315 बोर के तमंचे तीन जिंदा कारतूस, दो खोखे और दो माेबाइल बरामद कर लिये गये है। संबंधितों के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन