ललितपुर 08 जून। बुंदेलखंड के ललितपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को एक बालक का शव भूसे के ढेर में दबा मिला।

सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम कल्यानपुरा निवासी विजय यादव का 12 वर्षीय इकलौता पुत्र पवन यादव बीते बुधवार को शाम पांच बजे अपने घर के पास खेलते समय अचानक गायब हो गया था, जब वह घर वापस नहीं आया, तो परिजनों ने उसकी तलाश प्रारम्भ की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।
परिजनों ने आज गुरूवार को गांव के आसपास के क्षेत्र के साथ-साथ नाले आदि जगहों के आसपास उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। जब परिजन अपने ट्रैक्टर रखने वाले गैरेज के पीछे बने हुए कमरे में गए व भूसे के ढेर में उसे खोजने का प्रयास किया, तो उसका शव मृत अवस्था में पड़ा मिला,
परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण दल बल के साथ मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मृतक पवन के शव को भूसे के ढेर से बाहर निकलवाया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मृतक के गले पर रस्सी से कटने के निशान मौजूद थे, साथ ही उसके चेहरे पर नाखूनों के निशान मौजूद थे व देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने उसका गला घोटा व उसके ही घर में भूसे के ढेर में उसे दबा दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हर पहलू पर गौर करते हुए बारीकी से जांच प्रारम्भ कर दी।
डेस्क
बुंदेलखंड कनेक्शन
