बीएलए 2 अटल स्मृति सम्मेलन

झांसी में बबीना विधानसभा के बीएलए 2 अटल स्मृति सम्मेलन आयोजन

//

झांसी ।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में आज बबीना विधानसभा के बीएलए 2 अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि, जेपी अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष महोबा विशिष्ट अतिथि रामतीर्थ सिंघल एमएलसी बबीना विधायक राजीव सिंह परीछा रहे।

 बीएलए 2 अटल स्मृति सम्मेलन

मुख्य अतिथि जेपी अनुरागी ने कहा” आज अटल जी का हम जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं । अटल जी हम सभी के लिए प्रेरणा है। उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीख मिलती है। उनका जीवन अत्यंत ही साधारण था । वह एक सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने कहा था सरकारे रहेगी सरकारे चलेगी लेकिन हमें यह याद रखना है कि हमारा देश विश्व में शिखर पर पहुंचे । हमें याद रखना चाहिए सत्ता रहे ना रहे , देश विश्व गुरु होना चाहिए ।

जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा ” अटल जी, को मैं नमन करता हूं अटल जी का व्यक्तित्व लोकप्रिय था वे केवल सत्ता के ही लोकप्रिय नेता नहीं थे विपक्ष में भी उनका बहुत सम्मान था।”

 बीएलए 2 अटल स्मृति सम्मेलन

बबीना विधायक राजीव सिंह परीछा ने कहा “अटल जी एक सच्चे ईमानदार नेता थे उन्होंने केवल मात्र एक वोट से सत्ता छोड़ने पसंद की थी । उन्होंने ईमानदारी से कोई समझौता नहीं किया।

एमएलसी रामतीर्थ सिंघल ने कहा “अटल जी को जन्म शताब्दी वर्ष पर उनको नमन करता हूं ,साथ ही अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब हम मतदाता पुनरीक्षण काम में लगकर ईमानदारी के साथ केवल भारतीयों को ही रखेंगे।घुसपैठिए बाहर करेंगे ताकि मतदाता सूची सिर्फ भारतीयों की हो और भारतीय अपना उचित मतदान करके देश को ईमानदार सरकार लाकर विश्व गुरु बनाए।”

इस अवसर पर मंचासीन रहे मुख्य अतिथि जेपी अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष महोबा,विशिष्ट अतिथि रामतीर्थ सिंघल एमएलसी , जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ,बबीना विधायक राजीव सिंह ,एमएलसी रमा निरंजन,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी,मुकेश मिश्रा,ब्लॉक प्रमुख राजकांतेश वर्मा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख बृजेंद्र राजपूत, विनोद नायक ,संजीव लाला अग्रवाल मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश गुप्ता संजीव तिवारी ने किया तथा आभार संजीव अग्रवाल लाल ने किया ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी: बढ़ती ठंड के मद्देनज़र स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Next Story

सीजीएसटी झांसी में सीबीआई का छापा , रिश्वतखोरी में 05 गिरफ्तार

Latest from Jhansi