नगर निकाय चुनाव: वार्ड परिणाम

नगर निकाय चुनाव: वार्डों में अभी तक के परिणामों में भाजपा का पलडा भारी

/

झांसी 13 मई। उत्तर प्रदेश नगर निकाय निर्वाचन -2023 के तहत आज हो रही मतगणना में महापौर उम्मीदवार को जहां 15 चक्र की मतगणना के बाद 50 हजार से अधिक मतों से आगे हैं तो वहीं अभी तक 12 वार्डों के प्राप्त नतीजों में से आधे भाजपा के पक्ष में रहे हैं।

वार्ड नंबर एक, सात , आठ, नौ, दस और 11 में भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। एक से महेंद्र ग्वाला, सात से राजकुमारी, आठ से प्रवीण लखेरा, नौ से राखी सिंह दस से रश्मि अहिरवार और 11 से प्रदीप खटीक विजयी रहे हैं।

वार्ड नंबर दो में बसपा से शबनम, तीन में अमित राय, चार में खुशीपुरा रीना कप्तान राय निर्दलीय , छह से अला श्रीवास बसपा, 12 से आशीष चौकसे और वार्ड नंबर 14 से अतुल राय निर्दलीय विजयी रहे हैं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नगर निकाय चुनाव: शांतिपूर्ण तरीके से जारी मतगणना,शुरूआती रूझानों में भाजपा महापौर उम्मीदवार ने बनायी प्रभावी बढ़त

Next Story

भाजपा महापौर उम्मीदवार बिहारी लाल आर्य की आंधी में उड़े विरोधी, 83548 मतों से जीत

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।