झांसी लोकसभा संचालन समिति

भारी मतों से जीत के लिए भाजपा की झांसी लोकसभा संचालन समिति ने किया मंथन

/

झांसी 27 अप्रैल । बुंदेलखंड की झांसी संसदीय सीट पर शत प्रतिशत वोट पाने को प्रयासरत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की  लोकसभा संचालन समिति की शनिवार को आयोजित  बैठक में गहन मंत्रणा की गयी।

झांसी लोकसभा संचालन समिति

यह बैठक लोकसभा संयोजक डॉक्टर जगदीश सिंह चौहान एवं जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार व जिला अध्यक्ष अशोक गिरी के नेतृत्व में हुई ।
जिसमें डॉक्टर जगदीश सिंह चौहान ने जो लोकसभा के संचालन समिति में है उनके कार्यों की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्यक्रम जैसे नामांकन व अन्य कार्यक्रम जो लोकसभा के दौरान होंगे  उस पर चर्चा हुई।

झांसी लोकसभा संचालन समिति

उसके उपरांत सोशल मीडिया की बैठक हुई जिसमें सांसद अनुराग शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे!  साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं बैठक आयोजित की गई जिसमें सांसद अनुराग शर्मा ने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से कहा आप सभी भारतीय जनता पार्टी की नींव  हो  मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप लोगों के अथक परिश्रम की वजह से यह चुनाव पिछले चुनाव से अधिक मतों यह जीत होगी! यह जीत इस देश के  प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी की जीत होगी नरेंद्र मोदी एकमात्र ऐसी प्रधानमंत्री हुए जो बिना थके बिना रुके देश की  प्रगति को चार चांद लगा रहे हैं सारा देश ही नहीं संपूर्ण विश्व में भारतीयों का नाम ऊंचा करने में मोदी जी ने अथक परिश्रम किया है!  वरिष्ठ कार्यकर्ता  का सदैव सम्मान करती है भाजपा लोकसभा संयोजक ने कहा आप सभी वरिष्ठ कार्य करता हमारी पूंजी है आप सबको तजुर्बा व अनुभव ही हमको यह लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमतों से जीत दिलाएगा

झांसी लोकसभा संचालन समिति

जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा आप सभी अनुभव वाले कार्यकर्ता है आप सबको कई चुनाव का अनुभव है आप सब के कारण ही भारतीय जनता पार्टी इस मुकाम पर खड़ी हैआप लोगों का अथक परिश्रम 400 सीटों पर विजय दिलाएगा और मोदी जी का नारा अबकी बार 400 पार   सत्य होगा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुंदेलखंड में उद्यानिकी फसलों के उत्पादन हेतु तैयार हुआ रोड़मैप

Next Story

मेधावी छात्रों का न्यू एरा पब्लिक स्कूल में किया गया सम्मान

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)