झांसी । भारतीय जनता पार्टी के झांसी जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में आज भाजपा कार्यालय पर मतदाता पुनरीक्षण के संबंध में समीक्षा बैठक हुई।


बैठक में श्री सिंह ने कहा ” हमारे संगठन के कार्यकर्ता सभी मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय रहे सभी ने दिन-रात एक करके मतदाता सूची को ठीक करने का प्रयास किया तथा स्नातक वोटर बढ़ाने के लिए भी कार्य किया। आप सभी को ज्ञात है कि एसआईआर के प्रथम चरण का कार्य पूर्णतः की ओर है, सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र ऑनलाइन फीड करने के उपरांत बूथश: एएसडी की सूची तैयार की गई है जिसकी पीडी एफ आपको भेजी जा चुकी है |”
उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को सभी बीएलओ मतदान केंद्रों पर एएसडीकी सूची सहित उपस्थित रहेंगे | हमारे बूथ अध्यक्ष, प्रवासी, बीएलए 2 अपने बूथ के बीएलओ के साथ बैठक करके एएसडीकी सूची का अवलोकन करें यदि कोई नाम एएसडी की सूची में गलत शामिल है तो हमारा बीएलए 2 संगठन द्वारा भेजे गए फॉर्मेट के माध्यम से आपत्ति लगा सकता है जिससे की उन नामों को से हटाकर पुनः मतदाता सूची में शामिल किया जा सके |

इस महत्वपूर्ण कार्य में हम सभी अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मतदाता सूची शुद्धिकरण के इस अभियान को सफल बनाएंगे ऐसी आप सभी से अपेक्षा है |
क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू ने कहा मतदाता पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में है हम सबको प्रयास करके इस राष्ट्र धर्म को निभाने के लिए जनता को जागरूक कर इस कर को पूर्ण करें |
सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा सुधीर सिंह के नेतृत्व में इतने कम समय में मतदाता पुनरीक्षण का काम कार्यकर्ताओं के साथ लगकर जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह ने जो काम किया है वह सराहनीय है | इस उत्तम कर के लिए जिला अध्यक्ष सहित इस कार्य में लगे सभी कार्यकर्ताओं का में आभार प्रकट करता हूं |
एमएलसी रामतीर्थ सिंघल ने कहा ” हम सबको स्नातक वोट के लिए भी काम करना है उसकी भी अंतिम तिथि जल्द आ रही है हम सब इस काम में सभी स्नातकों को बोटर बनाने का जल्द पूरा कर लेंगे | ”
मंचासीन रहे जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू ,विधायक रवि शर्मा, एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, एमएलसी रमा निरंजन, पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, चित्रा सिंह ,अखिलेश गुप्ता ,हरिमोहन सोनी, नंदकिशोर भीलवारे, अभिषेक जैन, हेमंत खंताल ! संचालन शैलेंद्र प्रताप सिंह ने किया |
इस दौरान दिनेश प्रताप सिंह बंटी राजा ,नीता अवस्थी ,नीलम सक्रिय ,लखन कुशवाहा ,बंटी सोनी ,विकास कुशवाहा ,प्रियांशु दे ,रोहित गोटनकर ,परमजीत सिंह ,मनोज श्रीवास ,दिलीप पुरी ,नरेंद्र नामदेव ,करुणेश बाजपेई, निशांत शुक्ला, संजीव अग्रवाल लाल, अंकुर दिक्षित ,विशाल ठाकुर ,नागेंद्र पाल ,मयंक श्रीवास्तव ,संजीव तिवारी ,आशीष चौकसे, रुपेश नायक ,अंकित साहू ,बाल स्वरूप साहू ,पलविंदर सिंह, तलविंदर सिंह ,सुनील जैन ,हेमंत पांचाल ,विशाल रैकवार ,चित्रांग द्विवेदी, अनूप करोसिया, शुभम बनर्जी, अधिकार करता उपस्थित रहे
