भाजपाइयों ने फूंका धीरज साहू का पुतला

भाजपाइयों ने फूंका धीरज साहू का पुतला

//

झांसी 09 दिसंबर । झांसी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने आज झारखंड से कांग्रेस के सांसद धीरज साहू का पुतला फूंका और  ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने की मांग की।

भाजपा नेता और शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी के नेतृत्व में आज भाइपाई बड़ी संख्या महानगर के इलाइट चौराहे पर एकत्र हुए और कांग्रेसी सांसद का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस और भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी।

भाजपाइयों ने फूंका धीरज साहू का पुतला

 श्री तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के घर भ्रष्टाचार का इतना पैसा मिला है कि उसे देख पूरा देश चकाचौंध रह गया है। जो लोग ईमानदारी की बातें करते हैं, प्यार की दुकान खोलने की बातें करते हैं , उनके घरों में इतनी बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार को पैसा मिला रहा है, इससे पूरे देश में शोभ व्याप्त है। इनका विरोध होना चाहिए।

ऐसे लोग जिन्होंने गरीब की गाढ़ी कमाई को अपनी तिजारियों में बंद करके रखा है, उसका विरोध करने के लिए आज भाजपा आगे आयी है। आज हम सभी लोग ऐसे भ्रष्टाचारियों का विरोध कर रहे हैं और केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि जिन्होंने इतना पैसा तिजोरियों में बंद करके विकास को रोकने का काम किया है ,उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, भ्रष्टाचार का मामला चलाया जाना चाहिए ।

उन्होंने कहा सवाल उठता है कि जब एक व्यक्ति के पास इतना पैसा निकल सकता है तो फिर इस पार्टी से जुड़े दूसरे सफेदपोशों के पास कितना पैसा होगा। पैसे के इस अकूत भंडार को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा कांग्रेस पार्टी ही थी जिसने जनता की गाढ़ी कमाई को इस तरह  से तिजोरियों में बंद करके रख दिया। यह सोचना भी कठिन है कि इस पैसे से न जाने कितने गरीब, बेराेजगारों ,किसानों, मजदूरों , देश और विकास को कितनी ऊंचाई मिल सकती थी जिसे कांग्रेस के एक सांसद ने तिजाेरी में बंद कर दिया।

इस अवसर पर भाजपा के शिक्षक एमएलसी के साथ , भाजपा के जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में कांग्रेसियाें ने मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन

Next Story

रेलवे टी-20 के फाइनल में भिडेंगी इंजीनियरिंग और लेखा विभाग की टीमें

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)