झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के गुरसराएं में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन किया ,जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य डॉ बाबू लाल तिवारी एवं विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत रहे , अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप पटेल ने की ।
जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि अन्य दलों के लोग सिर्फ चुनाव में जनता के बीच आती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो राष्ट्र एवं समाज के विचारों के लिए काम करती है। पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में बाबा साहब को आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पहुंचाया जा रहा है । बाबा साहब को संविधान सभा में आने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था और 1954 में बाबा साहब को हराने का काम किया था । भारतीय जनता पार्टी ने ही उन्हें भारत रत्न देने का काम किया । विपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार अगर आई तो संविधान बदल जाएगा लेकिन सबसे ज्यादा संशोधन कांग्रेस सरकार में हुए । अगर भाजपा ने संविधान में संशोधन किया है तो राष्ट्र हित में किया जैसे 33 प्रतिशत महिला आरक्षण ,तीन तलाक का खत्म,370 खत्म करके महिलाओं एवं राष्ट्र का विकास एवं सुरक्षा में किया ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन