झांसी 13 नवंबर। अपने जन्मदिन को खास और यादगार बनाने के चक्कर में लोग जाने किस किस तरह के काम कर जाते हैं ऐसा ही कुछ अजीबोगरीब काम आज झांसी में भाजपा के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित सिंह जादौन ने भी किया ,जब उन्होंने अपने जन्मदिन का केक चाकू से नहीं बल्कि एक तलवार से काटना ज्यादा मुनासिब समझा।
भाजपा नेता का तलवार से केक काटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अपने समर्थकों के बीच मालाओं से लदे और सिर पर पगड़ी लगाए नेताजी बड़ी शान से हाथ में तलवार लेकर अपना केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।
अब यह देखना रोचक होगा कि भाजपा नेता के इस अजीबोगरीब अंदाज पर क्या पार्टी कोई निर्देश जारी करती है या नहीं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन