बिपरजॉय का कहर जारी

गुजरात में बिपरजॉय ने दी दस्तक, तूफानी हवाओं का कहर जारी

नयी दिल्ली 15 जून । अरब सागर में उठे भीषण चक्रवाती तूफान   “ बिपरजॉय” ने गुजरात के तटीय इलाकों में आज देर शाम दस्तक दे दी और इस समय वहां जबरदस्त तूफानी हवाओं और बारिश का कहर जारी है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी)इस जबरदस्त चक्रवाती तूफान पर लगातार नजर बनाये हुए है और लगातार अपडेट जारी किया जा रहा है। फिलहाल इस तूफान का गुजरात के तटीय इलाकों में लैंडफॉल हो चुका है,यह लैंडफॉल आधी रात तक जारी रहेगा।

इस तूफान के देश में गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ इलाकों में सबसे अधिक प्रभावित करने की आशंका जतायी गयी है और इसके लिए प्रशासन ने पूरे इंतजाम किये हुए हैं।अभी चक्रवाती तूफान गुजरात के तटीय इलाकों  में प्रभाव दिखा रहा है और इसके तहत चलने वाली तूफानी हवाओं के प्रभाव में जगह जगह पेड़ उखड गये हैं और बिजली के खंभे गिर गये हैं । इतना ही नहीं भीषण हवाओं के बीच हो रही तेज बारिश ने तटीय इलाकों में कहर मचाया हुआ है। इस बीच एहतियातन इलाकों में बिजली काट दी गयी है।

आईएमडी ने पहले ही लैंडफॉल के बाद तूफान का कहर बढ़ने की चेतावनी दी थी।आईएमडी ने आज दिन में जारी बुलेटिन में बताया था कि इस तूफान के पूर्वोत्तर दिशा में आगे बढ़ने की संभावना  है। तूफान के सौराष्ट्र और कच्छ के साथ ही पाकिस्तान के तटीय इलाके मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के निकट जखाऊ बंदरगाह (गुजरात) के निकट से गुजरने के आसार हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 115 से 125 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है और यह बढ़कर 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ सकती है।

बुलेटिन में कहा गया है, ”चक्रवात का वॉल क्लाउड क्षेत्र सौराष्ट्र तट को छू रहा है।” तूफान का लैंडफॉल क्षेत्र सौराष्ट्र और कच्छ और उससे सटे पाकिस्तान के तटों पर होगा।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है । हालांकि तूफान के खतरे को देखते हुए लोगों को पहले ही तटीय इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया है।

विशेषज्ञों के अनुसार तूफान के रात के समय जमीनी इलाकों से गुजरने की स्थिति अच्छी है  इस कारण लोगों के प्रभावित होने की आशंका कम है लेकिन संपत्ति को हुए नुकसान की पूरी जानकारी सुबह तक ही हो पायेगी।

टीम

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर : किशोरी की कुंए में गिरने से हुई मौत

Next Story

बुंदेलखंड में अब पानी जायेगा लोगों के पास : राजीव सिंह पारीछा

Latest from देश विदेश