झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर रिसर्च को प्रोत्साहन देने के लिए नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनएएमएस) इंडिया नयी दिल्ली के निर्देशन में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के तत्वाधान में दो दिवसीय बायोस्टेटिक कार्यशाला का शनिवार को शुभारंभ किया गया।
यहां शीलाश्री प्लाजा में सतत चिकित्सा शिक्षा के अंतर्गत एनएएमएस और महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन एराज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के क्षय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष और कन्वीनर एनएएमएस यूपी डॉ़ राजेंद्र प्रसाद के मुख्य आतिथ्य, डॉ़ एन एस सेंगर प्रो .एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के विशिष्ट आतिथ्य , महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ़ मयंक सिंह के संरक्षण , डॉ़ बी एल वर्मा के निर्देशन और मलबा बालरोग विभागाध्यक्ष डॉ़ ओम शंकर चौरसिया के संयाेजन में द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि डाॅ़ प्रसाद ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सारगर्भित आयोजन चिकित्सीय ज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इस कार्यशाला के माध्यम से और आस पास के मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों तथा छात्रों को शामिल करने से चिकित्सीय ज्ञान का आदान -प्रदान होता है।
कार्यशाला में विभिन्न चिकित्सीय विषयों पर डॉ़ प्रद्युम्न वर्मा ललितपुर, डॉ़ सुशील शुक्ला सैफई इटावा, डॉ़ मनीषा दुबे लखनऊ और डॉ़ आशीष अवस्थी लखनऊ ने सारगर्भित व्याख्यान दिये।
कार्यक्रम में उद्घाटन के बाद मंचासीन अतिथियों और वरिष्ठ चिकित्सकों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचाल डॉ़ आराधना कनकने ने किया जबकि आभार डॉ़ ओम शंकर चौरसिया ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. राजीव सिन्हा, डा. आर सी अरोरा, डा. आर एस सेठी, डा. अनिल कौशिक, डा. साधना कौशिक, डा. एस बी गुप्ता, डा दिनेश चन्द्र गोविल, डा. दिनेश प्रताप, प्रदीप श्रीवास्तव, डा. अनुज सेठी, डा. कंवलप्रीत, डा. सपना गुप्ता, डा. नुपूर पांडे, डा. मेहरबान, डा. सुधा शर्मा, डा.शोभा चतुर्वेदी, डा. मणि गोयल, डा. विमल आर्या, डा. भारती, डा. रघुवीर मंडलोई आदि का सराहनीय योगदान रहा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन