झांसी 27 मई। झांसी जिले मे पूंछ थानाक्षेत्र में आज देर शाम जनपद जालौन से दुकानों से कलेक्शन कर लौट रहे एक व्यक्ति को तीन बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाया और उसकी आंखों में मिर्ची झोंक कर लगभग 19 लाख की रकम से भरा बैग लेकर चंपत हो गये।
झांसी और जालौन जनपद के सीमावर्ती इलाके में पड़ने वाले पूंछ थानाक्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने बताया कि लूट की जानकारी मिलने के बाद वह और डीआईजी दोनों मौके पर पहुंचे । प्राथमिक जानकारी से यह पता चला है कि पीड़ित व्यक्ति कोंच से कलेक्शन का पैसा लेकर आ रहा था। इसी दौरान तीन बाइक सवार उसके पास आकर रूके और रास्ता पूछने के बहाने व्यक्ति से बात करने लगे ,इसी बीच उन्होंने व्यक्ति की आंखों में मिर्ची झोंक दी और उसका पैसों से भरा बैग लेकर चंपत हो गये।
एसएसपी ने बताया कि पीड़ित की आंखों में मिर्ची गिरने के कारण वह नहीं देख पाया कि बदमाश किस ओर भागे। बदमाशों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें गठित कर दीं गयी हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन