झांसी 28 जुलाई। झांसी के चिरगांव थानाक्षेत्र में शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि कोटा राजस्थान निवासी विनोद सेन (31) को सुबह दस बजे के आसपास मोटरसाइकिल से जाते हुए किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। विनोद नाश्ता करने जा रहे थे।पीछे से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवारों ने इन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
गौरतलब है कि झांसी -कानपुर राजमार्ग पर लगातार तेज रफ्तार वाहनों का कहर देखने को मिल रहा है। गुरूवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने सात से आठ महिलाओं को रौंद दिया था, जिसमें चार महिलाओं की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। इस बाद आज सुबह फिर एक मोटरसाइकिल सवार की जिंदगी भी तेज रफ्तार ने लील ली।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन