झांसी 26 मई । बुंदेलखंड के झाँसी में आज शहर की सरकार ने आकार ले लिया । झांसी महानगर में नवनिर्वाचित मेयर और 60 वार्डों के पार्षदों ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण की।
इस अवसर पर यहां मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आर्दश सिंह ने नवनिर्वाचित मेयर बिहारी लाल आर्य को शपथ दिलायी। इसके बाद मेयर में अन्य 60 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण के बाद सभी ने अपने अपने शपथ पत्र हस्ताक्षर कर नगर आयुक्त पुलकित गर्ग को सौंपे।
शपथ ग्रहण के बाद महापौर को गाउन पहनाकर गदा भेंट की गयी और इस बीच गायत्री परिवार से आये सदस्यों ने गायत्रीमंत्र का मंत्रोच्चार किया।
शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री आर्य ने कहा “ यह जीत मेरी नहीं बल्कि यह माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जीत है, भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता की जीत है,महानगर की महान जनता की जीत है। मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा और झांसी के ऐतिहासिक विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। महानगर के विकास में जो भी जरूरी होगा वह करूंगा।”
उन्होंने कहा “भारतीय जनता पार्टी जो भी संकल्प लेती है उसे पूरा करती है। मैं झांसी की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस बार भी जो जो संकल्प लिये गये हैं सभी पूरे किये जायेंगे। पेयजल,जलभराव,सड़क, पार्कों या संर्पक मार्ग की जो भी समस्या हो ,उन सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। लोगों की बड़ी परेशानी जलकर और गृहकर की समस्या का भी निदान किया जायेगा और इसे कम किया जायेगा।”
इस दौरान मंच पर मंडलायुक्त के साथ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार,नगर आयुक्त पुलकित गर्ग के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री हरगोविंद्र कुशवाहा, सांसद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ला, एमएलसी शिक्षक डाॅ़ बाबूलाल तिवारी , एमएलसी रमा निरंजन आदि ने महापौर को पुष्पगुच्छ दे स्वागत किया। मंच संचालन नीति शास्त्री ने किया।
शपथ ग्रहण समारोह को देखने बड़ी संख्या में महानगरवासी पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये और आयोजन स्थल तथा आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात नजर आये।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन