अनुसूचित जाति वर्ग की छात्रा

अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी

झांसी 30 जून । उत्तर प्रदेश के झांसी में अनुसूचित वर्ग की छात्राओं को रहने की सुविधा मात्र 25 रूपये प्रतिमाह में खुशीपुरा में मुहैया करायी जा रही है। इच्छुक छात्राएं इसके लिए 15 जुलाई तक आवेदन कर सकतीं हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी बिपिन कुमार यादव ने आज बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति की छात्राओं को आवासीय सुविधा (मात्र रू 25/- प्रतिमाह की  दर से) दिये जाने हेतु अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास खुशीपुरा, झांसी में संचालित है।
इस छात्रावास में दसवीं से ऊपर की कक्षाओं में  अध्ययनरत् अनुसूचित जाति की छात्राओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध है। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में विभिन्न संस्थाओं में  दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत्  ऐसी छात्रायें जो ग्रामीण क्षेत्रों या बाहर की रहने वाली हैं तथा आवासीय सुविधा हेतु छात्रावास में रहने की इच्छुक हैं।

छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र अपने से संबधित शिक्षण संस्थाओं से अग्रसारित कराते हुये वांछित प्रमाण-पत्रों के साथ 15 जुलाई तक छात्रावास अधीक्षिका, राजकीय अनुसूचित जाति  बालिका छात्रावास, खुशीपुरा, झांसी को प्रस्तुत कर सकती है। प्रवेश संबंधी आवेदन पत्र राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास, शिक्षा भवन के पीछे, खुशीपुरा, झांसी से प्राप्त किये जा
सकते हैं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में यूपी टीम की तीन खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में बनायी जगह

Next Story

राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में यूपी के खिलाड़ियों ने तीन पदक किये तय

Latest from बुंदेलखंड

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।