विधायक राजीव सिंह पारीछा

बबीना क्षेत्र की पानी की समस्या के समाधान के लिए विधायक राजीव सिंह पारीछा की बड़ी पहल

/

झांसी 06 जून । बुंदेलखंड में झांसी की बबीना विधानसभा से विधायक राजीव सिंह पारीछा ने क्षेत्र की जनता की पेयजल की समस्या के समाधान के लिए बड़ी पहल करते हुए विधायक निधि से टैंकर बनवाकर गुरूवार को ग्राम प्रधानों को सौंपे।

बबीना विधायक ने आज यहां विकास खंड चिरगांव के गांवों में पेयजल की समस्या के समाधान के यहां कार्यालय पर क्षेत्र के प्रधानों को टैंकर सौपे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  कहा  केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार निरंतर आमजन के हित में कार्य कर रही है। प्रत्येक ग्राम में ‘हर घर नल, हर घर जल’ योजना के माध्यम से पेयजल  पहुंचाने का कार्य किया है । इसके अतिरिक्त ग्रामों में पशुओं, सार्वजनिक कार्यक्रमों एवं पेयजल आपूर्ति हेतु ग्रामों में टैंकर उपलब्ध कराये गये जिससे ग्रामवासियों को पेयजल हेतु समस्या,का सामना ना करने पड़े। शीघ्र ही बबीना विधानसभा के ब्लॉक बड़ागांव व बबीना के विभिन्न ग्रामों में पेयजल आपूर्ति हेतु टैंकर उपलब्ध कराये जायेंगे।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष   पवन गौतम  व चिरगांव ब्लॉक प्रमुख राजकांतेश, राघवेन्द्र सिंह ‘संजले राजा’ नगर पालिका अध्यक्ष चिरगांव, विनोद गौतम, कालका कुशवाहा,  प्रवीण समाधिया, जितेन्द्र शर्मा,दुष्यंत राजपूत, रविषंकर शुक्ला प्रधान वमनुवां, स्वामी प्रधान राजपूत रमपुरा, जय सिंह राजपूत प्रधान बिठरी, केशव राजपूत प्रधान बरल, शिशुपाल राजपूत प्रधान बझेरा, रिंकू कुशवाहा प्रधान  चिरगांव देहात, आशीष यादव प्रधान मुड़ेई, प्रकाश कुशवाहा प्रधान सिमथरी, राहुल राजपूत, सिरोमन यादव ‘बब्बा’ मिरौना, अतर दांगी प्रधान पहाड़ी, दिलीप यादव छिरौना, अंकित शिवहरे, वीरेन्द्र यादव प्रधान मियांपुर, सोनू कुशवाहा प्रधान मोड़, राहुल राजपूत दबरा बुजुर्ग, अजीत दांगी प्रधान ध्वनी, रिंकू दांगी प्रधान सितोरा, तन्नू पाठक, मीनू महाराज, रिंकू राजा, मनोज कुशवाहा पार्षद सहित सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्रेमनगर थानाक्षेत्र में चली गोली ,महिला की मौत, युवक घायल

Next Story

सीपरी बाजार इलाके में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग

Latest from Jhansi