बीडा की प्रथम बोर्ड बैठक

वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा बीडा: मनोज कुमार

/

झांसी 04 जनवरी । वीरांगना नगरी झांसी में गुरूवार को आयोजित  बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) की प्रथम बोर्ड बैठक में 20 प्रस्ताव पेश किये गये।

कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज/उद्यान एवं खाद्य संस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश  मनोज कुमार सिंह, (आईएएस)की अध्यक्षता में यह बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को से कहा कि बीडा के गठन के पश्चात आज बोर्ड की  प्रथम बैठक आयोजित की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में लगभग 47 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश में बीडा एक नए शहर के रूप में नोएडा की तर्ज पर बसाया जा रहा है। यहां पर बीड़ा को हमारे द्वारा वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में तैयार किया जाएगा। इसके लिए  सर्वप्रथम भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है, इसके पश्चात विश्व प्रसिद्ध सलाहकार का चयन एवं मास्टर प्लान तैयार करने का कार्य किया जाएगा।

बीडा की प्रथम बोर्ड बैठक

बोर्ड बैठक में बीडा ऑफिस से लेकर स्टाफ की तैनाती तक विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसके अंतर्गत मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण, अमृत त्रिपाठी द्वारा 20 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, उक्त प्रस्तावों पर महोदय द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को  भूमि अधिग्रहण के कार्य को शीघ्रता के साथ  पूरा करते हुए बीड़ा के मास्टर प्लान एवं डेवलपमेंट प्लान को तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त डॉ आदर्श सिंह, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, एसीईओ प्रवीण वर्मा, अधीक्षण अभियंता  राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  वरुण कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर, प्र0 जिला सूचना अधिकारी  अरविंद गौर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी के अटल पार्क में अश्लीलता का आरोपी गिरफ्तार

Next Story

बुंदेलखंड के निर्माण श्रमिकों के लिए खुशखबरी,इजरायल में काम करने का आया न्यौता

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)