सदर विधायक रवि शर्मा ने किया उद्घाटन
झांसी 02 जनवरी । झांसी नगर निगम ने बेकार या कबाड हो चुके सामान से महानगर के कई स्थानों पर सेल्फी पॉइंट बनाने की मुहिम शुरू की हुई है इसी के तहत आज ग्वालियर रोड पर कबाड़ से तैयार एक शानदार सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने किया।
झांसी नगर निगम ने “ बेकार को आकार ” संस्था के सहयोग से शहर में कई स्थानो पर सेल्फी पॉइंट का निर्माण बेकार या कबाड़ चीजों से किया है। ग्वालियर रोड स्थित सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा एवं उनकी पत्नी सुनीता शर्मा ,विशिष्ट अतिथि श्याम बिहारी गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सदर विधायक ने नगर निगम एवं बेकार को आकार की डायरेक्टर नीलम सारंगी को बधाई देते हुए कहा जिस जगह कचरे का ढेर लगा रहता था वहां बेकार हो चुके सामान से बनी हुई खूबसूरत सेल्फी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं साथ ही लोगों ने यहां कचरा फेंकना बंद कर दिया है।
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन भारत में बहुत बड़ी समस्या का रूप ले चुका है क्योंकि शहरीकरण, औद्योगिकरण और आर्थिक विकास के परिणाम स्वरूप शहरी कूड़े-करकट की मात्रा बहुत बढ़ गई है। बेतहाशा बढ़ती जनसंख्या और लोगों के जीवन स्तर में सुधार से यह समस्या और भी जटिल होती जा रही है।
बेकार को आकार की डायरेक्टर नीलम सारंगी ने बताया कि सेल्फी का निर्माण पुरानी लोहे की चददर , साइकिल के पहिये टायर आदि से किया गया है ।
स्किल्ड इंडिया के डायरेक्टर नीरज सिंह ने लोगों को बैनर के द्वारा पुरानी और नई परिवर्तित जगह के बारे मे उपस्थित सभी को जानकारी दी।
कार्यक्रम में श्रीमति रजनी गुप्ता, संतराम पेंटर , दीपांकर सारंगी,अरविंद गाडगे, शैलेंद्र राय, श्रुति, अंजू स्किल्ड इंडिया सोसाइटी की टीम राजेश कुशवाहा की टीम उपस्थित रही।
वैभव सिंह