बमनुआं के ग्रामीण

कीचड़ से सनी कच्ची सड़कों पर चलने को मजबूर हैं बमनुआं के ग्रामीण

/

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी जनपद की टहरौली तहसील में लगातार बारिश एक बड़ी मुसीबत बन गयी है। यहां बमनुआ गांव में हालत इतने खराब हैं कि ग्रामीण कीचड़ से सनी कच्ची सड़कों से गुजरने को मजबूर हैं ।

बमनुआं के ग्रामीण

सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण गांव की सड़कों के हालात जर्जर बने हुये हैं। ग्राम बमनुआं में आये दिन इन कीचड़ से भरी हुई सड़कों पर निकलने वाले बाइक सवारों के साथ हादसे होते रहते हैं। यह ज़बरदस्त विरोधाभास है कि ग्राम पंचायत बमनुआं को जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले में सम्मानित भी किया जा चुका है लेकिन गांव की बदहाली की तस्वीरें कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं।

बमनुआं के ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा कई बार स्थानीय ग्राम प्रधान, सम्बन्धित चिरगांव ब्लॉक के अधिकारियों, उपजिलाधिकारी टहरौली को स्थानीय बबीना विधायक को शिकायत की लेकिन इस समस्या का कोई निराकरण नहीं हो सका है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कांग्रेसियों ने किया बाबू जगजीवन राम को याद

Next Story

बुन्देली लोकसंगीत के स्वर परीक्षण में हरगोविंद कुशवाहा गैर सरकारी निर्णायक मण्डल में नामित

Latest from Jhansi