उत्तर प्रदेश दिवस

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में उत्तर प्रदेश निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका : बेबी रानी मौर्य

//

झांसी । उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आज बुंदेलखंड के झांसी पहुंची प्रभारी मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उप्र शासन बेबी रानी मौर्य ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि असीम संभावनाओं का हमारा प्रदेश आज संघर्ष और नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ते हुए बीमारू से भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बना है।

उत्तर प्रदेश दिवस

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक विभाग उप्र एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में यहाँ पं0 दीनदयाल उपाध्याय सभागार में “सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।प्रभारी मंत्री सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश स्थापना, पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी सहित विभिन्न विभागों में संचालित सरकार की नीतियों एवं योजनाओं पर आधारित स्टाॅलों का निरीक्षण किया गया।

इसके बाद आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया ” आज उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आप के जिलाधिकारी मृदुल चौधरी को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत उत्कृष्ट उपलब्धि पर सम्मानित किया जा रहा है , आप सभी को बहुत-बहुत बधाई । ”

उत्तर प्रदेश दिवस

उन्होंने कहा “असीम संभावनाओं का हमारा प्रदेश आज संघर्ष और नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ते हुए बीमारू से भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बना है। मुझे खुशी है कि परंपरा और संस्कृति की पावन भूमि रहा यह राज्य आज आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विकास के साथ विरासत को भी आगे बढ़ा रहा है।”

उत्तर प्रदेश दिवस

प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद की उपलब्धियों एवं सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यो की जानकारी दी और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न योजनांतर्गत 23 विभूतियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर बुन्देलखण्डी पट्टा स्मृतिचिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

उत्तर प्रदेश दिवस

उत्तर प्रदेश दिवस

कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी मंत्री राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए शपथ दिलवाई और सभी से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक पात्र मतदाता सूची में शामिल होने के लिए फॉर्म 6 भर कर जमा कराएं।कार्यक्रम का कुशल संचालन नगर की शिक्षाविद समाजसेवी डॉ. नीति शास्त्री द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पवन गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत, महापौर बिहरी लाल आर्य, रवि शर्मा विधायक सदर, जवाहरलाल राजपूत विधायक गरौठा, डॉ. रश्मि आर्य विधायक मऊरानीपुर, डाॅ. बाबूलाल तिवारी शिक्षक विधायक, रमा निरंजन सदस्य विधान परिषद, रामतीर्थ सिंघल सदस्य विधान परिषद, सदस्य राज्य महिला आयोग अनुपमा लोधी एवं जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मस्ती में की गई फायरिंग पड़ी भारी, पांच की गिरफ्तारी

Next Story

झांसी डीआरएम ने किया दतिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण और सांसद संध्या सुमन राय का स्वागत

Latest from Jhansi