कैदी की मौत

बिजली विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

/

जालौन 28 मार्च। बुंदेलखंड के  जनपद जालौन में  किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को बिजली विभाग के एक बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित किसान विकास कुमार पुत्र जगदीश निवासी कालिया खुर्द ने बताया कि उसने अपने खेत पर निजी नलकूप लगवाया था जिसमें कनेक्शन के लिए बिजली विभाग में कनेक्शन के लिए आवेदन किया था।  बिजली विभाग का बाबू मोहन पुत्र जीत सिंह जो कि ऊर्जा भवन खंड एक उरई में तैनात है कनेक्शन की कार्रवाई करने के लिए 7000 रूपये सुविधा शुल्क मांग रहा था ।
बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

परेशान होकर उसने एंटी करप्शन टीम झांसी से संपर्क किया और आरोपी बाबू को  5000 रुपए रिश्वत देने के लिए तैयार किया ।किसान की
शिकायत पर आज गुरुवार को एंटी करप्शन टीम झांसी जिसमें 14 सदस्य शामिल थे ऊर्जा भवन पहुंचे और किसान को 5000 रुपए रंगे हुए दिये।  किसान  ने जब रंग  लगे हुए नोट बाबू को दिए तो एंटी करप्शन टीम ने बाबू को रंगे हुए नोटों के साथ हिरासत में ले लिया ।

कानूनी कार्रवाई एवं मुकदमा पंजीकृत करने हेतु कोतवाली उरई ले  गए समाचार लिखे जाने तक आरोपी बाबू के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी।

अनिल, वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कुंजबिहारी मंदिर में 30 मार्च को खेली जायेगी फूलों की होली

Next Story

ललितपुर जिला कारागार में कैदी की मौत

Latest from अपराध