झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान एवं बिहार के पूर्व राज्यपाल स्व. बाबू कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबू कल्याण सिंह जी का पूरा जीवन राष्ट्रभक्ति,ईमानदारी और जनसेवा को समर्पित रहा।
यहां अपने आवास एवं बबीना विधानसभा कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं सहित उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्री पारीछा ने कहा “बाबू कल्याण सिंह जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रभक्ति, ईमानदारी और जनसेवा के लिए समर्पित रहा। वे केवल एक राजनेता ही नहीं, बल्कि युगपुरुष थे, जिन्होंने राजनीति को राष्ट्रवाद और जनसेवा की सशक्त धारा से जोड़ा। बाबूजी का नाम भारतीय राजनीति के इतिहास में हमेशा उस नेता के रूप में लिया जाएगा, जिन्होंने हिंदुत्व और सांस्कृतिक अस्मिता की रक्षा के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दिया।”
“राम मंदिर आंदोलन में बाबू कल्याण सिंह जी की भूमिका स्वर्णाक्षरों में अंकित है। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को जनआस्था और राष्ट्रगौरव का प्रश्न माना। बाबूजी ने सत्ता और पद की परवाह किए बिना अपने वचनों को निभाया और रामभक्तों की भावनाओं के साथ सदैव खड़े रहे। यह उनकी राष्ट्रनिष्ठा और अडिग चरित्र का प्रमाण है।”
श्री पारीछा ने कहा कि “बाबूजी का संपूर्ण जीवन सादगी, सेवा और समर्पण का पर्याय था। उनकी पुण्यतिथि पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर राष्ट्र व समाजहित में निरंतर कार्य करते रहें।”
इस अवसर पर जगत सिंह राजपूत, ब्रजेन्द्र राजपूत, रवि राजपूत, अजय राजपूत, हेमंत राजपूत, बलवीर सिंह, योगेन्द्र राजपूत, सुरेन्द्र राजपूत, रिंकू दांगी, अनिल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लेकर पुष्प अर्पित किए और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद कर नमन किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन