झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने अपने क्षेत्र में मूंगफली क्रय केंद्रों पर खरीद अव्यवस्थाओं के कारण किसानोंको फसल बेचने में हो रही परेशानियों के मद्देनजर जिलाधिकारी अविनाश कुमार को पत्र लिखा।
बबीना विधायक ने पत्र में जिला प्रशासन को अवगत करते हुए बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में मूंगफली व अन्य फसलों की खरीद के लिए क्रय केन्द्रों के देर से खुलने के कारण क्षेत्र के अधिकतर किसानों ने मजबूर होकर अपनी मूंगफली की फसल को व्यापारियों को सस्ते दामों में लगभग 3500-4000 रूपये प्रति क्विंटल के भाव मे बेचनी पड़ी।
किसानों द्वारा बेचा गया यह माल व्यापारियों के गोदामों में हैं जिसे अब क्रय केन्द्र के खुलने के बाद व्यापारियों व दलालों (राजीव गुप्ता व अन्य) द्वारा किसानों के प्रपत्र लगाकर दोगुने मूल्य लगभग एमएसपी 6700 रूपये प्रतिकुंतल पर उक्त क्रय केन्द्रो पर बेचा जा रहा हैं। जिन किसानों ने अपनी फसल को अभी तक नही बेचा है उनकी फसल को क्रय केन्द्रों द्वारा खराब बताकर नही खरीदा जा रहा है । जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं । ऐसा करने से सरकार की जो मंशाकि किसानों से अधिक खरीद कर उन्हें लाभ देने की उसमें अवरूद्ध उत्पन्न हो रहा हैं । इस काम में अर्न्तजनपदीय व बड़े स्तर के घोटालेबाज सम्मिलित है ।
अत: आग्रह है कि आपके द्वारा तहसील स्तर पर जिला कृषि अधिकारी को साथ मे लेकर एक समिति का गठन किया जाए जिसमे इस तरह के घोटालों पर अंकुश लगाने सहित सरकार की मंशा के अनुरूप किसानो को अधिक लाभ देना सुनिश्चित कराया जाए। जो किसानों अपनी फसल को बेचना चाहते है उनकी फसल को जल्द से जल्द खरीदकर इस प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए।
अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त के सम्बंध मे अतिशीघ्र कार्रवाई करने का कष्ट करें।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन