झांसी। झांसी की बबीना विधानसभा से विधायक राजीव सिंह पारीछा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बुंदेलखंड और विशेष रूप से उनके विधानसभा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों का आज लेखा जोखा पेश किया।
यहां ओम शांतिनगर स्थित कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में श्री पारीछा ने बताया कि केंद्र और राज्य की सरकार के सहयोग से बबीना विधान सभा क्षेत्र में आम जनता के लिए आधारभूत सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है। चिरगांव, बड़ागांव और बबीना ब्लॉक के विभिन्न गांवों के लिए हर घर नल से जल परियोजना के तहत 1500 करोड़ रूपये की पेयजल योजनाएं स्वीकृत की गयी हैं।
क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में पेयजल की सुचारू व्यवस्था के लिए लगभग 100 पानी के टैंकरों की भी व्यवस्था की गयी है। बुंदेलखंड औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना के लिए आठ हजार करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी है, इससे न केवल क्षेत्र में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार भी मिलेगा।
बबीना विधायक ने बताया कि सीएचसी बरूआसागर का निर्माण पांच करोड़ से अधिक की लागत से किया गया है इसके साथ साथ कई स्वास्थ्य उपकेंद्रों पांच करोड़ की लागत से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए जर्जर विद्यालयों का पुनर्निमाण किया गया साथ ही उनका आधुनिकीकरण भी किया गया।
क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज और आईटीआई का भी निर्माण 24़ 05 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। ठाकुरपुरा ग्राम पंचायत में डिग्री कॉलेज बनाकर उच्च शिक्षा की मुहैया करायी गयी है।ग्राम पुलिंदा, लुहरगांव, दिगारा और अंबाबाय में करोड़ों की लागत से गौशालाओं को निर्माण कराया गया।
श्री पारीछा ने कहा कि योगी सरकार ने समाज कल्याण से लेकर कानून व्यवस्था को चाकचौबंद करने के लिए प्रभावी तरीके से काम किया है। स्मार्ट सिटी और आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए लगातार काम हुआ है।
किसानों के सम्मान और कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए करोड़ों की योजनाओं को धरातल पर अमली जामा पहनाया गया।आठ साल में योगी सरकार ने ऐसे कदम उठाये हैं जिनसे प्रदेश में विकास की दिशा को पूरी तरह से बदल दिया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन