राजीव सिंह पारीछा

स्ट्रीट वेंडरों के समर्थन में आगे आये बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा

/

झांसी 17 नवंबर । झांसी नगर निगम के अपर नगर आयुक्त द्वारा हाल ही में बबीना विधानसभा क्षेत्र के  मौजा सिविल लाइन स्थित गाटा सं. 508 रकवा 0.573 हे. स्थित 4 ब्लॉकों की 48 दुकानों की भूमि एक साथ किराये पर दिये जाने के लिए निविदा आमंत्रित करने के मामले में विधायक राजीव सिंह पारीछा ने 48 छोटे दुकानदारों के हित को ध्यान में रखते हुए महापौर बिहारी लाल आर्य को आज पत्र लिखकर इस निविदा को निरस्त करने और इन गरीब वेंडरों के लिए एक निश्चित किराया  निर्धारित कर दुकानें देने का अनुरोध किया है।

श्री पारीछा ने महापौर झांसी को लिखे पत्र में बताया है कि यहां पर यह सभी 48 स्ट्रीट वेण्डर विगत कई वर्षों से अपनी दुकानें लगाकर अपना व परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे हैं चूंकि इन सभी की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं है जिस कारण यह दुकानदार अधिक किराया देने में सक्षम नहीं है। नगर निगम द्वारा इस निविदा के माध्यम से एक व्यक्ति को सभी 48 दुकानें  आवंटित की जायेंगी फिर यह आवंटी इन दुकानदारों से मनमाना किराया वसूल करेगा जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी।

पत्र में बताया  कि आपके संज्ञान में लाना है कि प्रदेश की जनप्रिय लोकप्रिय सरकार प्रदेश भर में स्ट्रीट वेण्डरों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दे रही है जिससे उनके परिवार का उचित भरण पोषण हो सके एवं उन्हें उनके निश्चित स्थान पर ही अपनी आजीविका चलाने हेतु उसी स्थान का पट्टा/किराया निर्धारित करने का प्रावधान किया गया।

ऐसे में उक्त 48 स्ट्रीट वेण्डरों को टेण्डर के माध्यम से ऊँचे दर पर किराये पर दुकान देना उनके साथ अन्याय है। मेरे समक्ष इन सभी स्ट्रीट वेण्डरों ने उपस्थित होकर मांग की है कि उक्त आमंत्रित निविदा को निरस्त कर इन सभी 48 स्ट्रीट वेण्डरों को नगर निगम द्वारा स्वयं मासिक किराया निर्धारित कर अनुबंध कर दुकानें आवंटित कर दी जायें।
मेरा भी आपसे आग्रह है कि इन सभी की पूर्व से स्थापित दुकानों का संज्ञान लेते हुये इन्हें नगर निगम द्वारा सीधा अनुबंध कर मासिक किराये पर दुकानें आवंटित की जायें। अतः आपसे जनहित में अनुरोध है कि उपरोक्त के सम्बन्ध में प्राथमिकता से आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत, नपे जेई

Next Story

महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)