डॉ़ भीमराव अंबेडकर जयंती

शोषित एवं वंचितों के लिए बाबा साहब ने किया अपना जीवन समर्पित: प्रो़ पाण्डेय

//

झांसी 14 अप्रैल । झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय(बीयू) में आज भारत रत्न डॉ़ भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती मनायी गयी और इस दौरान बाबा साहब के जीवन संघर्ष को याद किया गया।

डॉ़ भीमराव अंबेडकर  जयंती

     यहां विश्वविद्यालय परिसर में स्थित गांधी सभागार के सम्मुख बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर कुलपति प्राे़ मुकेश पाण्डेय, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर के साथ अधिकारी का शिक्षक गण एवं कर्मचारियों ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि बाबा साहब अपने सामाजिक समरसता के लिए लगातार संघर्ष किया। उन्होंने शोषितों और वंचितों को अधिकार दिलाने एवं  सम्मानित जीवन प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किया। संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

डॉ़ भीमराव अंबेडकर  जयंती

      इस अवसर पर ललित कला संस्थान के द्वारा एक चित्रकला प्रदर्शनी बाबा भीमराव के जीवन दर्शन पर आधारित गांधी सभागार में लगाई गई। लगभग 50 छात्र छात्राओं ने अपने चित्रों का प्रदर्शन किया।

      उत्कर्ष पेंटिंग के लिए प्रथम फोर्स कार वैशाली चौधरी, द्वितीय शिव दयाल, तृतीय भावना एवं सांत्वना पुरस्कार रूबी साहू व अभय कुमार को प्रदान किया गया। चित्र प्रदर्शनी देखकर कुलपति ने सभी छात्र-छात्राओं के चित्रों की प्रशंसा की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

        इस अवसर पर प्रो डीके भट्ट, कुलानुशासक प्रो राजेश सैनी, सहायक रजिस्ट्रार संतोष कुमार सिंह, ललित कला संस्थान की समन्वयक डॉ सुनीता, डॉ बृजेश सिंह परिहार, दिलीप कुमार, डॉ अंकिता शर्मा, डॉ बलबीर सिंह, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ पुष्पा गौतम, अनिल बोहरे आदि मौजूद रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

माफिया अतीक के बेटे असद का शव लेने झांसी पहुंचे वकील और फूफा

Next Story

मृतक शूटर गुलाम के परिजन भी पहुंचे झांसी

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को