झांसी 21 दिसंबर। वीरांगना नगरी झांसी से लगातार विभिन्न खेलों में प्रतिभाएं अपनी क्षमताओं का परिचय दे रहीं हैं इसी क्रम में बॉक्सिंग के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों में आजम उल हक का नाम जुड़ गया है।
जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव अब्दुल हमीद ने इस संबंध में जानकारी देते हुए आज बताया कि लखनऊ में 17 से 20 दिसंबर के बीच खेली गयी प़ं दीनदयान उपाध्याय सीनियर पुरूष प्रदेश बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आजम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। आजम ने झांसी में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग के कोच सुनील कुमार से प्रशिक्षण हासिल किया है।
आजम को उनकी इस उपलब्धि पर जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ़ रोहित पांडेय, कोषाध्यक्ष निसार खान,आकिब, आनन्द कुमार ,राकेश प्रजापति , अब्दुल समद और अकरम खान ने शुभकामनाएं दी है।
वैभव सिंह