आयुष्मान भारत

आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस एंबेसडर का हुआ प्रशिक्षण

/

झांसी 21 सितंबर । बुंदेलखंड में झांसी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नगर क्षेत्र के समस्त अपर माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं इंटर कॉलेज के हेल्थ एंड वैलनेस एम्बेसडर नोडल शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 18 सितम्बर 2024 से 21 सितंबर 2024 तक आईएमए भवन झांसी में आयोजित किया गया।

आयुष्मान भारत

नोडल अधिकारी डॉ रमाकांत स्वर्णकार ने बताया कि हर बच्चे को यह अधिकार है कि उसे अपनी क्षमता का एहसास करने के लिए चहुंमुखी वृद्धि और विकास के अवसर प्रदान किये जायें।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय जाने वाले बच्चों को स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित व्यापक ज्ञान, मनोवैज्ञानिक सहायता और सेवाएं प्रदान करना है। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से विद्यालयों में संचालित किया जाना है।
आयुष्मान भारत
डॉ सुधाकर पांडेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण में 11 विषयों को सम्मिलित किया गया है, जैसे- स्वास्थ्य, भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध, मूल कर्तव्य और जिम्मेदार नागरिक, जेंडर समानता, पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता, मादक पदार्थ के दुरुपयोग की रोकथाम और प्रबंधन, स्वस्थ जीवन शैली का प्रोत्साहन, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम, हिंसा और चोटों के खिलाफ सुरक्षा तथा इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना। इन विषयों पर प्रशिक्षकों द्वारा चयनित नोडल अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया।
आयुष्मान भारत
डॉ विजयश्री शुक्ला, जिला स्वास्थ्य  शिक्षा अधिकारी द्वारा माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन पर शिक्षकों को विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक डॉ शशिबाला चौधरी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉ रामबाबू कुमार डीईआईसी मैनेजर, एसआरजी  मोनिका सिंह एवं  नीरज नगायच , पीयूष अग्रवाल, मधु पासी द्वारा विभिन्न मॉडल्स विषयों पर चर्चा की गयी एवं प्रशिक्षण दिया गया।
सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय के कर -कमलों से प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।  कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ रमाकांत स्वर्णकार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर झांसी में निकाली गई रथ यात्रा

Next Story

झांसी: चलती कार में लगी आग,पिता-पुत्र बचे बाल बाल

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को