झांसी। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के चीफ कोच झांसी के तुषार खांडेकर ने विश्वकप से पहले भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे को बेहद महत्वपूर्ण दौरा बताते हुए कहा कि यह दौरा दिसंबर माह में चिली में होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप 2025 के पहले हो रहा है जो आगामी जूनियर महिला विश्व कप की तैयारियों को लेकर बहुत महत्वपूर्ण रहेगा।
श्री खांडेकर ने कहा कि यह सीरीज भारतीय टीम को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खुद को परखने और ऑस्ट्रेलियाई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच का अनुभव के साथ ही सीरीज में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की परीक्षा भी लेगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम वैश्विक स्तर पर हॉकी की मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है। हमारे कई युवा खिलाड़ियों के लिए, यह जूनियर स्तर पर उनका पहला विदेशी अनुभव भी होगा। खेल विश्लेषक बृजेंद्र यादव ने भी भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच को इस दौरे और एफआईएच जूनियर विश्व कप 2025 के लिए शुभकामनाये दीं ।
महिला हॉकी टीम के कोच ने कहा ” हम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने का अवसर मिलने से खुश हैं। यह टीम दुनिया के सबसे मजबूत हॉकी खेलने वाले देशों में से एक है। उनके खिलाफ एक प्रतिस्पर्धी सीरीज खेलने से हमारे खिलाड़ियों को बहुमूल्य अनुभव मिलेगा, हमें सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलेगी, और टीम को इस साल के अंत में होने वाले जूनियर विश्व कप की चुनौतियों के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी।”
उन्होंने कहा, खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह सीरीज हमारी अब तक की तैयारियों की असल परीक्षा होगी। हमारा ध्यान मैच के मिजाज को बेहतर बनाने, विभिन्न खेल परिस्थितियों के अनुकूल ढलने और दबाव में अपनी रणनीतियों को लागू करने पर होगा। मेरा मानना है कि यह अनुभव टीम के आत्मविश्वास और विश्व कप के लिए तैयारी को आकार देने में बहुत मददगार साबित होगा।
गौरतलब है कि तुषार खांडेकर के पास जूनियर से लेकर ओलंपिक तक के सफर का खिलाड़ी के तौर पर बड़ा अनुभव है, साथ ही श्री खांडेकर हॉकी इंडिया के ‘कोच एजुकेशन पाथवे’ ‘लेवल बेसिक’, ‘लेवल 1’ और ‘लेवल 2’ के अलावा एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी परिषद) ‘लेवल 1’ पाठ्यक्रम में भी महारती है।