झांसी 27 मार्च । झांसी 27 मार्च (वार्ता) गुजरात की साबरमती जेल से माफिया डॉन अतीक अहमद को प्रयागराज ले जा रहा पुलिस का काफिला साेमवार सुबह झांसी पहुंचा और इसके बाद यहां पुलिस लाइन में कुछ समय ठहरने के बाद यह काफिला जालौन के लिए रवाना हो गया।


जिले में माफिया डॉन के पहुंचने और कुछ समय रूकने के मद्देनजर जिले में पुलिस ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये हैं।
सुबह रक्सा टोल प्लाजा से झांसी जिले में प्रवेश करने के साथ ही स्थानीय पुलिस की गाड़ियां भी पूरी मुस्तैदी के साथ काफिले के साथ हो गयीं। इस के रक्सा टोल प्लाजा पहुंचने से पूर्व ही यहां से गुजरने वाले दूसरे यातायात को पूरी तरह से रोक दिया गया था ताकि यह काफिला निर्बाध गति से प्लाजा से गुजर जाए। इसके बाद अतीक को जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस लाइन लाया गया।

इस दौरान पुलिस लाइन को छावनी में बदल दिया गया और किसी को भी इस ओर आने या पुलिस लाइन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी यहां तक की मीडिया को भी इस पूरी कवायद से दूर ही रखा गया।। सूत्रों ने बताया कि अतीक यहां पुलिसलाइन सभागार में नित्यक्रियाओं से निवृत हुआ और उसके बाद उसे नाश्ता कराया गया। इस दौरान उसका व्यवहार पूरी तरह से सहज ही नज़र आया।
कुछ समय झांसी पुलिस लाइन में गुजारने के बाद इस बाहुबली नेता को कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ जालौन के लिए रवाना कर दिया गया। जालौन से यह काफिला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे होते हुए बांदा , चित्रकूट होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
