डीजे एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन

सीजन में डीजे पर कड़ाई को लेकर एसोसिएशन ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

/

झांसी 11 दिसंबर। झांसी प्रशासन के डीजे व्यापारियों के खिलाफ कड़े किये गये नियमों से सीजन में हो रही परेशानियों से प्रशासन को अवगत कराने के लिए बुंदेलखंड साउंड एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि प्रशासन के अचानक डीजे व्यापारियों के खिलाफ की जा रही कड़ी कार्रवाइयों का असर सीजन में उनके व्यापार पर काफी खराब हो रहा है। डीजे लगी गाडियों को बंद करने या फिर सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में समस्त लोगों ने यह मांग की है कि मानक के अनुरूप डीजे बजाया जाएगा एवं पुरानी गाड़ियों को बदलकर 01 वर्ष के अंदर सुचारू रूप से व्यापार को किया जाएगा । अस्पताल , धर्मशाला मंदिर ,मस्जिद एवं प्रशासनिक कार्यालय के आसपास जनहित में कम ध्वनि के साथ डीजे संचालित किए जायेंगे। अगर कहीं कोई डीजे व्यापारी नियमों का उल्लंघन करेगा  तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए।

संगठन केवल यह मांग करता है कि मांगलिक कार्यक्रमों को एवं शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों को देखते हुए सीजन के समय में डीजे व्यापार संचालित होता रहे।

इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष सर्वश्री जगमोहन बडोनिया महामंत्री मोनू प्रताप सिंह ,अजय डीजे नगरा, दीपक डीजे ,अन्ना डीजे ,आकाश डीजे,, खुशी डीजे,  एचडी डीजे संजू नगर, हनी डीजे, न्यू बादशाह डीजे, कैलाश डीजे, ए-वन डीजे ,महिम भट्ट गांव श्री रामराजा डीजे बैंड, रानी डीजे, विशाल बड़ागांव डीजे एवं आदि पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित  रहे । ज्ञापन सौंपने वाले दल का नेतृत्व महामंत्री मोनू प्रताप सिंह ने किया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी:बेतवा के नोटघाट पर शुरू हुए वॉटर स्पोर्ट्स इवेंट

Next Story

रेलवे की इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने जीता टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)