झांसी 04 जुलाई । झांसी जिला प्रशासन ने सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में हुए भीषण अग्निकांड में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रत्येक परिवार को चार लाख की सहायता राशि उनके खातों में पहुंचा दिये जाने की जानकारी मंगलवार को दी।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जनपद के समस्त बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों के स्वामियों से अपील करते हुए कहा कि अग्नि कांड से बचाव के सारे इंतजाम पुख्ता रूप से कर लिए जाएं ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
जिलाधिकारी कार्यालाय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार थाना सीपरी बाजार झांसी के अंतर्गत स्थित बीआर ट्रेडर्स इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में भीषण अग्निकांड के कारण 05 मृतकों को जिला प्रशासन की ओर से 04-04 लाख की धनराशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है।
इस अग्निकांड में मारे गये पांच लोगों की पहचान अनुज सक्सेना (36) पुत्र स्वर्गीय जीतेंद्र सक्सेना निवासी 38 / 84 नारियल बाजार कानपुर (बीआर ट्रेडर्स में काम करता थ्रा), आमिर (38) पुत्र खान मोहम्मद छनिया पुरा कोतवाली (बीआर ट्रेडर्स में काम करता था), हृदेश तोमर (38) पुत्र स्वर्गीय प्रमोद सिंह तोमर निवासी केके पुरी कॉलोनी सीपरी बाजार झांसी (यूनाइटेड इंश्योरेंस में क्लर्क काम करते थे), रागिनी राजपूत (45) पत्नी एसके राजपूत निवासी 168 / 2 सूर्या पुरम कॉलोनी सीपरी बाजार (यूनाइटेड इंश्योरेंस में क्लर्क) और प्रकाश अहिरवार (52) पुत्र दुलीचंद अहिरवार आजाद नगर हंसारी प्रेमनगर (यूनाइटेड इंश्योरेंस) की आग की चपेट में आ जाने के कारण मृत्यु हो गयी है,सभी मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिवारजनों को सौंपकर दाह-संस्कार कराया जा चुका है।
इस भीषण हादसे में घायल हुए सात लोगों नीरज शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी एसपीआई स्कूल सामने सीपरी बाजार झासी, 2- कमल चौरसिया उम्र 22 वर्ष निवासी सीपरी बाजार झांसी, 3- सर्वेश मिश्रा उम्र 36 वर्ष निवासी लहर की देवी सीपरी बाजार झांसी, 4- अंकित सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ब्रम्ह नगर आईटीआई थाना सीपरी बाजार झांसी, 5- सुभाष रैकवार उम्र 25 वर्ष निवासी हंसारी थाना प्रेम नगर झांसी, 6- दयाराम उम्र 45 वर्ष निवासी प्रेमनगर झांसी, 7- शिवम निवासी झांसी को रेस्क्यू करके सकुशल बाहर निकाला गया था।
जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त बिल्डिंग का परीक्षण अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग से कराकर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आग पर नियंत्रण कर लिया गया है। पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल तैनात है। आग लगने के कारणों एवं घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की जाँच हेतु उप जिलाधिकारी (न्यायिक), टहरौली को नामित कर जांच 03 दिवस में आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों के स्वामियों से अपील करते हुए कहा कि अग्नि कांड से बचाव के सारे इंतजाम पुख्ता रूप से कर लिए जाएं ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके, साथ ही नगर निगम को निर्देश देते हुए कहा कि नगर के समस्त विद्युत पोलों पर लगे होर्डिंग और बैनर विद्युत तारों से दूर लगाए जाए ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन