झांसी । बुंदेलखंड मैं झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में हुए अरविंद यादव हत्याकांड मामले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है और दो अन्य इनामी आरोपियों पर पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि 08 सितंबर को सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजला गांव में हुए अरविंद यादव हत्याकांड मामले के दो आरोपियों अनिल यादव निवासी भोजला गांव और कैलाश उर्फ पप्पू निवासी भोजला गांव को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के पास से एक अदद तमंचा, एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
एसपी सिटी में बताया कि थाना सीपरी बाजार पुलिस शनिवार देर रात गश्त पर थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अरविंद यादव हत्याकांड के दो आरोपी आरी नहर पटरी पर पुलिया के पास मौजूद है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो आरोपी पुलिया के पास मौजूद दिखाई दिए।
इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के निर्देश सुनने की जगह उन्होंने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें अनिल यादव के पैर में गोली लगी और उसको घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसके दूसरे साथी को घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया गया ।घायल अनिल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि सीपरी बाजार बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजला गांव में दिनदहाड़े हुए अरविंद यादव हत्याकांड से सनसनी फैल गई थी और इसके बाद से पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी हुई है अभी तक इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। हालांकि पुरानी रंजिश के तहत हुए इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी रिंकू यादव अभी तक पुलिस के शिकंजे से बाहर है।