अरविंद यादव हत्याकांड

अरविंद यादव हत्याकांड: दो अन्य इनामी हत्यारोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

//

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में भोजला फरारी फार्म के पास देर रात  हुई मुठभेड़ में पुलिस ने अरविंद यादव हत्याकांड के दो अन्य आरोपियों पर शिकंजा कस लिया।पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़  ग्राम भोजला फरारी फॉर्म तिराहा नहर पुलिया के पास हुई।

अरविंद यादव हत्याकांडएसपी सिटी प्रीति सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 8 सितंबर को भोजला गांव में हुए हत्याकांड के फरार आरोपियों पर शिकंजा करने के लिए जब सीपरी बाजार थाना पुलिस रणनीति बना रही थी इस दौरान मुख्य से सूचना मिली कि कुछ अभियुक्त भरारी फॉर्म के पास नजर आए हैं।

इस सूचना पर सीपरी बाजार थाना पुलिस और स्वाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने जब बदमाशों को पूछताछ के लिए रोकने का प्रयास किया तो दोनों ही ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और  मुठभेड़ में दोनों ही बदमाशों के पैरों में गोली लगी ।

गोली लगने के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने अपने नाम राहुल यादव और नरेंद्र बताएं, दोनों ही गांव भोजला के ही रहने वाले हैं और 08 सितंबर को हुए हत्याकांड के फरार हत्यारोपी है जो 20-25 दिन से फरार थे। दोनों के पास से एक-एक तमंचा कारतूस और खोखे बरामद हुए हैं। दोनों के ऊपर 25 -25 हजार का इनाम घोषित है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भोजला निवासी अरविंद यादव की हत्या 8 सितंबर को पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने कर दी थी। इस मामले में तहकीकात में रिंकू यादव का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया। रिंकू यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े इस हत्याकांड को अंजाम दिया जिससे इलाके में काफी दहशत फैल गई । इसके बाद से पुलिस मामले के खुलासे और आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। अभी तक  14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है। मुख्य आरोपी रिंकू यादव अब भी पुलिस के शिकंजे से बाहर है हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द उसे भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

शारदीय नवरात्र का देवी महात्म : आठवां दिन -माँ महागौरी

Next Story

शारदीय नवरात्र का देवी महात्म : नवां दिन -माँ सिद्धिदात्री

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को