झांसी 14 दिसंबर। भारतीय सेना की व्हाइट टाइगर डिवीज़न “ विजय दिवस ” के उपलक्ष्य में वीरांगना नगरी झांसी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 20 दिसंबर को सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीच एक हॉकी मैच का आयोजन करने जा रही है।
देश के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज 16 दिसंबर 1971 की तारीख को सेना “ विजय दिवस ” के रूप में मनाती है। इसी के उपलक्ष्य में यहां स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में सेना और बीएसएफ के टीमें हॉकी के मैदान पर भिडेंगी। इस मैत्री मैच में दोनों ही पक्ष खेल के मैदान में भी जवानों का जोश खरोश दिखाकर इस महत्वपूर्ण दिवस को मनायेंगे।
