अनुराग शर्मा

झांसी संसदीय क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं के विस्तार को लेकर अनुराग शर्मा ने की रेल मंत्री से भेंट

//

झांसी । झांसी –ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद  अनुराग शर्मा ने आज संसद भवन में  रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट कर झांसी संसदीय क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं के विस्तार, नई ट्रेनों के संचालन तथा प्रमुख स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में सुधार के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा की।

अनुराग शर्मा

सांसद  ने क्षेत्र की जनता की मांगों को प्राथमिकता देते हुए संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।

सांसद कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार  श्री शर्मा ने विशेष रूप से जाखलौन स्टेशन पर दादर–अमृतसर एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और साबरमती एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रखी। धौर्रा स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस और महामाना एक्सप्रेस का ठहराव देने का आग्रह किया गया।

बबीना स्टेशन पर केरला एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस और मंगला एक्सप्रेस के ठहराव की आवश्यकता पर जोर दिया गया। बरूआसागर स्टेशन पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस तथा चिरगांव स्टेशन पर ग्वालियर–बरौनी मेल के ठहराव का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया।

सांसद ने इस अवसर पर झांसी में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए हसारी रेलवे ओवरब्रिज के शीघ्र निर्माण का भी आग्रह किया और विश्वास व्यक्त किया कि  रेल मंत्री  के सकारात्मक दृष्टिकोण और संवेदनशील नेतृत्व में ये सभी मांगें शीघ्र ही पूर्ण होंगी, जिससे झांसी–ललितपुर संसदीय क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं और सुविधाएं प्राप्त होंगी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में ऑनर किलिंग का मामला: भाई ने दिया बहन और उसके प्रेमी की हत्या को अंजाम

Next Story

कृमि संक्रमण से बच्चों का स्वास्थ्य होता है प्रभावित : सीएमओ

Latest from Jhansi

राष्ट्रीय खेल दिवस पर कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जिले में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के