अनुराग शर्मा

झांसी सीट पर अनुराग शर्मा ने एक लाख से अधिक वोटों से हासिल की बडी जीत

//

झांसी 04 जून। बुंदेलखंड की झांसी संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अनुराग शर्मा ने  इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य को 1,02,438  मतों से हराकर बड़ी जीत हासिल कर ली है।

 अनुराग शर्मा

 इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार को 6,89,438 मत प्राप्त हुए जबकि इंडिया गठबंधन उम्मीदवार को 5,87000 मत प्राप्त हुए । इस तरह भाजपा उम्मीदवार ने यह सीट एकलाख दो हजार438 के अंतर से जीत ली। इस सीट पर बसपर उम्मीदवार रवि प्रकाश को मात्र 63106 मत ही हासिल हो सके। इसके अलावा 15290 मत नोटा को पड़े।
 अनुराग शर्मा

 जीत के बाद मतगणना स्थल भोजला मंडी पर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने विजयी भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा को विजय प्रमाणपत्र सौंपा।

इस सीट पर भाजपा और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के बीच कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन शुरूआती रूझानों से ही श्री शर्मा गठबंधन के उम्मीदवार पर बढ़त बनाये रहे और पूरे चक्रों की मतगणना के दौरान एक भी चक्र में इस ट्रेंड में कोई बदलाव नहीं आया। इसी का नतीजा रहा कि अंतिम चक्र की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने यह बड़ी जीत दर्ज की।

 जीत के बाद श्री शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए झांसी-ललितपुर की जनता के प्यार और आर्शीवाद के लिए उनका आभार जताया और कहा कि जिस तरह से क्षेत्र की जनता ने जीत का आर्शीवाद दिया है उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। जनता ने भाजपा सरकार पर और मुझपर एक बार फिर विश्वास जताया है और इसके लिए मैं बहुत बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं।

 उन्होंने कहा “ राजनीति मेरा पेशा नहीं बल्कि मैं सेवाभाव से इस क्षेत्र में आया हूं । आज नहीं बल्कि पिछले 80 वर्षों से मेरा परिवार जन सेवा के काम में लगा है और मै उसी परपंरा को बेहतर तरीके से निभाने के लिए राजनीति में आया हूं।”

उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि जब से चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई हमारे कार्यकर्ताओं ने जी तोड़ मेहनत की। उन्होंने क्षेत्र में एक एक घर में जाकर मेरे लिए, पार्टी की विचारधारा के लिए और  हिंदुत्व के लिए काम किया है। इन कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के प्यार से इस सीट पर हम वह परिणाम हासिल कर पाये हैं जो प्रदेश की कई सीटों पर कर पाना संभव नहीं हुआ है।

 उन्होंने कहा कि झांसी की जनता ने ठगबंधन उम्मीदवार का दिखा दिया है और उनकी नौटंकी को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने गठबंधन उम्मीदवार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मंत्री बनने के बाद उन्होंने झांसी के लिए क्या काम किये यह तो पता नहीं लेकिन नौटंकी हमेशा की । इस बार भी उन्होंने यही सब किया लेकिन झांसी की जनता ने इसे पूरी तरह से नकार दिया है। हमारी सरकार ने और मैंने जो इस क्षेत्र के लिए जो धरातल पर किया उसी को बताया और जनता ने इसे स्वीकारा और अपना आर्शीवाद दिया है।

गौरतलब है कि इस सीट पर झांसी की मतगणना भोजना मंडी और ललितपुर की अमरपुर मंडी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रशासन ने पारदर्शी और निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय किये। मतदान स्थल के आस पास पुलिस के व्यापक इंतजाम किये गये।मतगणना स्थल पर मीडिया के लिए अलग से व्यापक इंतजाम किये गये। मतगणना स्थल पर बिना पास के किसी का भी प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहा।

वैभव सिंह

बुंदेेेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पत्रकार संगोष्ठी में हुआ समसामयिक मुद्दों पर हुआ गहन विमर्श

Next Story

पारिवारिक कलह की भेंट चढ़ी तीन जिंदगियां

Latest from Jhansi