झांसी 13 मई। झांसी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अनुराग शर्मा ने आज मऊरानीपुर विधानसभा के विभिन्न गांव तथा नगर के कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और फिर से मोदी सरकार को सत्ता में लाने की अपील की।
उन्होंने ग्राम पंचायत बुढ़वाली के श्री खेरापति हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित श्री नवकुंडी श्री राम यज्ञ में सम्मिलित होकर संत जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया तदुपरांत ग्राम कटेरा में घर.घर जनसंपर्क कियाए और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इसके उपरांत ग्राम पंचायत पड़रा में ग्राम वासियों से जन संवाद कियाए तथा मोदी की गारंटी से जन जन को अवगत कराया। इसके उपरांत उन्होंने देवरी सिंहपुरा में आयोजित नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया तथा रानीपुर में आयोजित व्यापारी बंधुओ की बैठक में भी सम्मिलित हुए । बैठक के उपरांत उन्होंने रानीपुर नगर में कार्यकर्ताओं के साथ जाकर नगर जोरदार जनसंपर्क किया । पूरे जनसंपर्क के दौरान प्रत्येक कार्यकर्ता यह एहसास कर रहा था कि वह मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए संकल्पित है। कार्यकर्ता तपती धूप में घर.घर जाकर लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहा है।
इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि यह चुनाव… मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है,देश के विकास को तीन गुना गति से आगे बढ़ाने का चुनाव है, भारत को दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है, देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का चुनाव है।कांग्रेसी कहते थे कि भारत तो अनपढ़ है यहां तो डिजिटल चलेगा ही नहीं यहां तो इसका कोई उपयोग ही नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज कल जगह.जगह पर डिजिटल ट्रांजैक्शन होता हैं,यह बदलता और विकास की ओर अग्रसर भारत है। यदि यही विकास गति जारी रखना है तो मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री
बनना होगा।
व्यापारी बंधुओ से संवाद करते हुए भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद से व्यवसायी बिना किसी डर के व्यापार कर रहे हैं। व्यापारियों की सुविधा के लिए इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर उन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का अर्थ है -देश को नक्सलवाद और आतंकवाद से मुक्ति दिलाना,देश के गरीबों के कल्याण की चिंता करना,देश को विकसित बनाना ,जनजातियों के सम्मान की चिंता करना और हमारे उत्तर प्रदेश को पहले नंबर का राज्य बनाना,साथ ही झाँसी ललितपुर में विकास गति और तेज करना है । बस इसके लिए आपका अनमोल मत भाजपा सरकार के लिए महत्वपूर्ण है.
महापौर बिहारीलाल ने कहा कि यह चुनाव श्री मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है। हम उनके नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं ,10 वर्ष पहले, राजनीति उदासीनता से भरी हुई थी। दस वर्ष के अंदर प्रधानमंत्री ने राजनीति की परिभाषा और राजनीति की संस्कृति बदल दी है । यदि यही सुखमय वातावरण जारी रखना है तो मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनना होगा।
व्यापारी बंधुओं से संवाद करते एमएलसी रामतीर्थ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर व्यापारी वर्ग को अलग पहचान मिली है। इन्वेस्टर्स समिट के जरिए सरकार पुराने व्यापारियों के साथ नए लोगों का भी उद्योग लगाने में सहयोग कर रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन