झांसी 07 मार्च। बेमौसम भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण झांसी जनपद में बड़े पैमाने पर नष्ट हुई फसल के मद्देनजर कराये गये सर्वे के बाद तहसील सदर के प्रभावित किसानों को एक करोड़ की राहत राशि आज वितरित की गयी और किसानों को आपदा राहत भुगतान प्रमाण पत्र भी बांटे गये।
सदर तहसील में जिलाधिकारी अविनाश कुमार और सांसद अनुराग शर्मा ने प्रभावित किसानों में से लगभ 250 किसानों को राहत राशि बांटी और प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि आज एक करोड से अधिक की धनराशि बांटी गयी । यह राहत राशि प्रभावित किसानों के बैंक खातों में चली भी गयी है। लगभग 145 गांवों को सर्वे किया गया था जिसमें 69 हजार के आसपास किसानों को लाभान्वित करने की कोशिश की गयी।
आपदा राहत भुगतान प्रमाण पत्र
सांसद ने कहा कि यह राहत राशि है इसमें करीब इसमें करीब 83 करोड़ की धनराशि आवंटित करने के लिए सरकार से बात की गयी है। इसमें से एक करोड़ की धनराशि आज बंट भी गयी है। यह पैसा जैसे जैसे आयेगा वैसे वैसे प्रभावितों को बांट दिया जायेगा।
उन्होंने कहा इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भी किसानों को राहत पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस योजना के तहत सर्वे के लिए टीमें आ गयीं हैं और उसका डाटा भी अपलोड करा दिया गया है। उसकी पहली 25 प्रतिशत राशि तुरंत देने की व्यवस्था की गयी है।
आपदा राहत भुगतान प्रमाण पत्र

जिलाधिकारी ने बताया कि ओलावृष्टि से जनपद के लगभग 145 गांव प्रभावित हुए हैं जिसमें लगभग 69 हजार किसानों के सापेक्ष 83 करोड़ की धनराशि की मांग शासन से की गयी थी। इसमें से दो  करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है । आज सांसद अनुराग शर्मा ने लगभग 250 किसानों को धनराशि वितरित की है। इसके अलावा जिन किसानों का फसल बीमा था उन बीमा कंपनियों को भी आज बुलाया गया है। यह कंपनियां सर्वे कर रही हैं, जो भी किसान केसीसी फसल बीमा से आच्छादित हैं उनको अतिरिक्त धनराशि फसल बीमा के माध्यम से दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस राहत में से 25 प्रतिशत की राहत तो तुरंत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है ।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन