

जिलाधिकारी ने बताया कि ओलावृष्टि से जनपद के लगभग 145 गांव प्रभावित हुए हैं जिसमें लगभग 69 हजार किसानों के सापेक्ष 83 करोड़ की धनराशि की मांग शासन से की गयी थी। इसमें से दो करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है । आज सांसद अनुराग शर्मा ने लगभग 250 किसानों को धनराशि वितरित की है। इसके अलावा जिन किसानों का फसल बीमा था उन बीमा कंपनियों को भी आज बुलाया गया है। यह कंपनियां सर्वे कर रही हैं, जो भी किसान केसीसी फसल बीमा से आच्छादित हैं उनको अतिरिक्त धनराशि फसल बीमा के माध्यम से दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस राहत में से 25 प्रतिशत की राहत तो तुरंत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन