अन्नदाता सम्मेलन

ललितपुर में भाजपा के किसान मोर्चा का अन्नदाता सम्मेलन हुआ संपन्न

//

ललितपुर 09 मई। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा द्वारा तुवन मैदान पर किसानों का विशाल अन्नदाता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व मध्य प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा संयोजक जगदीश सिंह चौहान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं संचालन लोकसभा सहसंयोजक प्रदीप चौबे ने किया।

अन्नदाता सम्मेलन

इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि यह तुवन का मैदान और एकत्रित किसानों की भीड़ यह गवाही दे रही है कि इस बार भाजपा अधिक मतों से जीत रही है ।

श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने कहा कि हमें 20 तारीख को सबसे पहले मतदान करना है फिर जलपान करना है क्योंकि यहाँ की जीत प्रधानमंत्री मोदी  को और मजबूत करेगी। किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम नरेश ने कहा कि अन्नदाता के बारे में सबसे ज्यादा विचार भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है और सम्मान निधि देकर सम्मानित किया। किसान क्रेडिट कार्ड देकर सम्बल दिया।

अन्नदाता सम्मेलन

सांसद एवं झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी पं अनुराग शर्मा ने कहा कि हमारी मोदी सरकार का जोर अन्नदाता को ऊर्जादाता और उर्वरक दाता बनाने पर भी है. हम किसानों  को सोलर पंप दे रहे हैं. खेतों की मेड़ पर ही छोटे-छोटे सोलर प्लांट लगाने के लिए मदद दे रहे हैं. इसके अलावा, गोवर्धन योजना के तहत पशुपालकों से गोबर भी खरीदने की व्यवस्था बनाई जा रही है साथ ही वे बोले कि हमने प्रयास करके मेडिकल कालेज,  बल्क ड्रग पार्क, सिविल हॉस्पिटल और कई बहुत से विकास के काम करने का कार्य किया है  इस बार फिर आग्रह कर रहा हूँ कि मोदी जी के हाथ मजबूत करने हेतु भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान पर बटन दबायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश को गुंडों से मुक्त करने हेतु भारतीय जनता पार्टी के हाथ मजबूत करने का  काम करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महायज्ञ में 20 तारीख को अपनी मत रुपी आहुति जरूर दें।

मुख्य अतिथि एवं मध्य प्रदेश के ग्रामीण विकास कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि मैं अपने मित्र लोकसभा के साथी और बुन्देलखण्ड के पड़ौसी अनुराग शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील करने आया हूँ। मैं राजनीति में किसानों के बीच से आया हूँ इसी लिए हमारी सरकार ने सबसे अधिक बिजली पानी पर ध्यान दिया है । उन्होंने कहा कि पहले क्षतिपूर्ति का  आकलन प्रदेश सरकार करतीं थीं इसके अलावा अतिवृष्टि और आंधी से नुकसान को क्षति नहीं माना जाता था और पचास प्रतिशत नुकसान पर ही क्षतिपूर्ति दी जाती थी, जिससे किसानों को  बहुत नुकसान होता था। भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने पहली बार आंधी तूफान व अतिवृष्टि को भी कृषि क्षति माना और तैंतीस प्रतिशत नुकसान को भी मुआवजा देने का कानून वनाया।

उन्होंने कहा कि  इसी तरह केन वेतवा लिंक योजना के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ केन्द्र सरकार ने वृहद योजना बनाई और मेरी गारंटी है कि यह योजना पूरी हो जाने पर बुन्देलखण्ड जल से लबालब रहेगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सबसे अधिक कार्य महिलाओं के हित में किया है। इज्जत घर, आयुष्मान कार्ड,  आदि कई योजना महिलाओं के  हित में लागू की हैं। संसद में महिला आरक्षण विल पास करके उन्हें बराबरी का दर्जा देने का कार्य किया।

उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि हमें पूर्वजों का अनुसरण कर एवं आधुनिक तकनीक से उपजे बीजों का प्रयोग कर कम पानी बाली उपज बोना चाहिए जिससे लागत में काफी कमी आएगी और लाभ में वृद्धि होगी। इसी तरह उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे आधुनिक तकनीक से कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जल्दी तैयार होने वाले फलों के वृक्षों को लगाना का काम करें ताकि दो, पांच साल में फल का लाभ ले सकें जिससे किसानों के लाभ में वृद्धि भी होगी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बृजेश पाठक ने सोशल मीडिया के बड़े प्रभाव को किया रेखांकित

Next Story

मऊरानीपुर में सम्पन्न हुआ भाजपा का महिला सम्मेलन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)