ड्यूटी पर करें सत्ननिष्ठा से काम :अंकुर श्रीवास्तव

/
झांसी 11 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के झांसी में  आज नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में 74 वें मण्डल स्तरीय  “ पीआरडी स्थापना दिवस समारोह”  का आयोजन किया गया।
यहां क्रिश्चियन इंटर कॉलेज जेल चौराहा में आयोजित कार्यक्रम में जनपद झांसी जालौन एवं ललितपुर के पीआरडी जवानों द्वारा प्रतिभा किया गया, इसके साथ ही 100 मीटर दौड़ में विजेता महिला एवं पुरुष जवान, उत्कृष्ट कैडेट एवं टोली को पुरस्कृत भी किया गया।     
पीआरडी स्थापना दिवस समारोह
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट  अंकुर श्रीवास्तव पीआरडी जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि मंडल के तीनों जनपदों में तैनात पीआरडी जवान ड्यूटी के समय अपने दायित्व के प्रति पूर्ण रूप से क्रियाशील एवं निष्ठावान रहे। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी अपने-अपने पदों पर स्वयं के कर्तव्यों का निर्वहन मानव सेवा के भाव के साथ करें तो हमारा देश आने वाले समय में विकास के पथ पर और अधिक तेजी के साथ वृद्धि कर सकेगा।  राष्ट्र की उन्नति की जिम्मेदारी उस देश में रहने वाले नागरिकों के कर्तव्य पर निर्भर करती है इसलिए हम सभी ड्यूटी के दौरान अपनी अपनी जिम्मेदारी सत्य निष्ठा पूर्वक पूर्ण करें। 
पीआरडी स्थापना दिवस समारोह
कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पीआरडी प्रांतीय रक्षक दल के 74 वे स्टॉप स्थापना दिवस के अवसर पर आज का यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के भीतर आत्मबल एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना विकसित करने, उनमें आत्म-निर्भरता एवं अनुशासन की आदत डालने तथा आत्म सुरक्षा एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से वर्ष 1947 में प्रान्तीय रक्षक दल का गठन किया गया था।
उक्त कार्यक्रम में पी०आर०डी० मार्चपास्ट में जनपद ललितपुर ने प्रथम स्थान, जनपद झाँसी ने द्वितीय स्थान एवं जनपद जालौन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 100 मी0 महिला दौड़ में जनपद झांसी की मीरा (PRD) ने प्रथम स्थान, दीपा ललितपुर ने द्वितीय स्थान एवं राममूर्ति झाँसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी० दौड़ पुरुष में जनपद झाँसी के केशव परिहार ने प्रथम स्थान, जनपद झाँसी के दीनानाथ ने द्वितीय स्थान तथा जनपद जालौन के हरभजन ने ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कैडेट के रूप में योगेंद्र जालौन ने पुरस्कार प्राप्त किया। अन्त में जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी, झाँसी द्वारा परेड में आये पी०आर०डी० जवानों को विभाग में जवानों के कल्याणार्थ विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
पीआरडी स्थापना दिवस समारोह
कार्यक्रम में विशाल कुशवाहा कार्यक्रम प्रभारी/ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं जवानों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में शैलेन्द्र, श्रीमती रजनी, कनिष्ठ सहायक प्रतिभा, वरिष्ठ सहायक वैभव, धनश्याम एवं कर्मचारी त्यागी उपस्थित रहे।
 
वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

निकाय चुनाव में एक के बाद एक पत्रकार ठोंक रहे हैं ताल

Next Story

वीरांगना नगरी झांसी में धूमधाम से मनाया जायेगा विजय दिवस

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)