नये डीआरएम

अनिरुद्ध कुमार बने झांसी रेल मंडल के नये डीआरएम

/
झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के रूप में अनिरुद्ध कुमार ने पदभार ग्रहण किया।
निवर्तमान डीआरएम  दीपक कुमार सिन्हा द्वारा श्री कुमार को पदभार सौंपा गया। श्री कुमार ने पदभार ग्रहण कर श्री सिन्हा को उनके नये असाइनमेंट के लिए शुभकामनाये दीं।
श्री कुमार, भारतीय रेल सेवा के मैकेनिकल इंजीनियर ( आईआरएसएमई) के 1994 बैच के अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह नई दिल्ली स्थित वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एवं रेगुलेटरी अथॉरिटी, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे।

श्री कुमार ने यांत्रिक अभियंत्रण में स्नातक की उपाधि आईआरआईएमईई, जमालपुर से प्राप्त की है जोकि इंजीनियरिंग काउंसिल, लंदन से संबद्ध हैं। उन्होंने इग्नू, नई दिल्ली से ऑपरेशंस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है।

सेवा काल में श्री कुमार ने धनबाद, रतलाम, अजमेर जोधपुर और दिल्ली मंडलों में विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया है।

रेलवे बोर्ड में कार्य करते हुए उन्होंने कार्यकारी निदेशक (आधुनिकीकरण), मुख्य परियोजना प्रबंधक (आईटी) तथा आरआईटीईएस में महाप्रबंधक (रोलिंग स्टॉक डिजाइन) के पदों पर भी कार्य किया है।

उनका अनुभव रोलिंग स्टॉक डिजाइन, संचालन व अनुरक्षण के साथ-साथ वेयरहाउसिंग, एग्री-क्रेडिट और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन तक विस्तृत है। श्री कुमार देश-विदेश में विभिन्न प्रबंधन विकास कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं। उन्हें जनरल मैनेजर अवार्ड (दो बार) और रेलवे मंत्री पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किया गया है।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वैश्विक वानिकी अनुसंधान, जलवायु परिवर्तन व कृषि-वानिकी पर हुआ गहन मंथन

Next Story

कैट ने जीएसटी सुधारों को दिया ऐतिहासिक और क्रांतिकारी करार

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को