श्री कुमार ने यांत्रिक अभियंत्रण में स्नातक की उपाधि आईआरआईएमईई, जमालपुर से प्राप्त की है जोकि इंजीनियरिंग काउंसिल, लंदन से संबद्ध हैं। उन्होंने इग्नू, नई दिल्ली से ऑपरेशंस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है।
सेवा काल में श्री कुमार ने धनबाद, रतलाम, अजमेर जोधपुर और दिल्ली मंडलों में विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया है।
रेलवे बोर्ड में कार्य करते हुए उन्होंने कार्यकारी निदेशक (आधुनिकीकरण), मुख्य परियोजना प्रबंधक (आईटी) तथा आरआईटीईएस में महाप्रबंधक (रोलिंग स्टॉक डिजाइन) के पदों पर भी कार्य किया है।
उनका अनुभव रोलिंग स्टॉक डिजाइन, संचालन व अनुरक्षण के साथ-साथ वेयरहाउसिंग, एग्री-क्रेडिट और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन तक विस्तृत है। श्री कुमार देश-विदेश में विभिन्न प्रबंधन विकास कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं। उन्हें जनरल मैनेजर अवार्ड (दो बार) और रेलवे मंत्री पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किया गया है।