झांसी 02 सितंबर। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में ज्ञापन देने पहुंचे अधिवक्ताओं से जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन न लिए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अब आगामी 09 सितंबर तक न्यायिक कार्य से दूरी बनाने का फैसला किया है।
पूरे मामले को लेकर आज हुई एक जनरल मीटिंग में पं० चन्द्रशेखर शुक्ला अध्यक्ष एवं के.पी. श्रीवास्तव सचिव सह महामंत्री के सयुंक्त नेतृत्व में आम सभा में अधिवक्ताओं द्वारा 09 सितंबर तक विधिक कार्य से विरत रहने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
जनरल मीटिंग में विशेष चन्द्र पाठक, सुभाष राय , रामजी श्रीवास्तव,उमेश प्रजापति, अभिषेक निगम, विवेक कुमार बाजपेयी, सुनीता केशरी, रमाशंकर त्रिपाठी, संतोष कुमार सैनी, अरविन्द कुमार सक्सेना , दीपक साहू, रामजी शॉडिल्य , सुनील कुमार पटेल ,फहीम अहमद चौहान , विजय साहू,प्रशांत नारायण झां , नंद किशोर उर्फ नंदू, नीरज कुमार
त्रिपाठी, जितेन्द्र सिंह, शिरोमणि जैन, प्रतीक चौरसिया, प्रमोद मिश्रा, सुनील मिश्रा, बी.के मिश्रा, गौतम, बाबूलाल यादव, नूर अहमद मसूरी, ज्ञानेन्द्र तिवारी, चन्द्रभान आदिम, अनूप शिवहरे, मनोहर लाल बाजपेयी, याकूब अहमद मंसूरी, राजेश श्रीवास, संजीव शर्मा,मनीष खरे, अनुपम शुक्ला, गौरव महेश्वरी, अंकित त्रिपाठी, निर्माल सिंह राजपूत, रामजी खरे, शिव मोहन पाल, रजनीश वशिष्ट, मनोज त्रिपाठी, मनीष पाण्डेय, राजवीर भदौरिया, विशाल भल्ला, अचेन्द्र तिवारी, प्रतीक भटनागर, रविन्द्र नगरा, चन्द्रभान, नन्दनी, मुस्कान, अमित पचौरी, दीपक निम आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।सभा का संचालन के पी श्रीवास्तव ने किया।
गौरतलब है कि जनपद हापुड के अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बतापूर्ण लाठी चार्ज करने पर बार काउन्सिल ऑफ उ०प्र० इलाहाबाद के आवाहन पर विगत 30 अगस्त को जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ता जिलाधिकारी को देने गये थे , करीब दो घंटे अधिवक्ता चिलचिलाती धूप में खड़े रहे लेकिन जिलाधिकारी ने ज्ञापन नहीं लिया एवं अधिवक्ताओं की अन्य समस्याओं को भी नहीं सुना तब अधिवक्ताओं ने जनरल मीटिंग कर कार्य से विरत रहने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। जिला प्रशासन पर वकीलों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बैठक कर नियत कार्य से दूरी बनाने का फैसला किया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन