झांसी 12 सितंबर। बुंदेलखंड में झांसी के मऊरानीपुर कस्बे में एक पुराना जर्जर मकान घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण धराशायी हो गया और मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह काफी पुराना मकान था, जिसमें कोई रहता नहीं था। अक्सर मजदूर यहां आकर बैठते थे। इलाके में पिछले कई घंटों से लगातार भारी बारिश जारी है और इसी के चलते आज यह पुराना मकान धराशायी हो गया। इसके नीचे मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही नगर पालिका की जेसीबी ने मौके पर पहुंच खुदाई शुरू की और मलबे में दबे व्यक्ति को बाहर निकाला । उसे एंबुलेंस
से अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी और क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि मऊरानीकस्बे के बड़े बाजार स्थित एक पुराना मकान जो लंबे समय से बंद था, आज गिर गया। मकान के नीचे एक व्यक्ति इस मकान नीचे बैठा था तभी मकान गिर गया। मौके पर मलबे को हटाया जा रहा है। व्यक्ति की मौत हो गयी है और कोई अन्य मलबे में नहीं दबा है। मौके से मलबा हटाया जा रहा है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन