झांसी 20 नवंबर । झांसी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को आज 25 हजार के उस इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली जो उत्तर मध्य रेलवे के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां पेशी के लिए लाएं जाने के दौरान पुलिस वैन से फरार हो गया था।
झांसी जीआरपी पुलिस उपाधीक्षक नईम खानं मंसूरी ने पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 19 सितंबर 2023 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के सकुर्लेटिंग एरिया से पुलिस अभिरक्षा से तीन कैदी फरार हो गये थे। जीआरपी थाना झांसी में मामला दर्ज कराया गया था।
इस मामले में दो फरार कैदियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस लगातार तीसरे की तलाश में जुटी हुई थी और आज तीसरे फरार इनामी कैदी गया प्रसाद ,जिस पर 25 हजार का इनाम था, को भी झांसी रेलवे स्टेशन के सकुर्लेटिंग एरिया से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गया प्रसाद मध्य प्रदेश के सागर जिले का निवासी है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन