टाटा महाडील

टाटा के मुरीद हुए अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन

नयी दिल्ली 19 फरवरी । देश का निजी व्यवसायिक समूह“ टाटा”, एयर इंडिया के लिए नये एयरक्राफ्ट खरीदने जा रहा है और इसके लिए उसने जो डील की है उसे एविएशन सेक्टर की दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी डील कहा जा रहा है। टाटा ने एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए अमेरिका ,फ्रांस और ब्रिटेन के साथ 80 बिलियन डॉलर की डील की है। टाटा फ्रांस की एयरबस से 250 और अमेरिका की बोइंग से 220 विमान खरीदेगा।
टाटा समूह ने पिछले साल लगातार घाटे में जा रही एयर इंडिया को खरीदा था और अब इसी कंपनी के हालात सुधारने के क्रम में टाटा समूह नये एयरक्राफ्ट खरीदने जा रहा है। इसके लिए टाटा द्वारा की गयी यह 80 डॉलर बिलियन की डील मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एविएशन सेक्टर की दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी डील है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा की इस डील से अमेरिका इतना गदगद है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इस सौदे से अमेरिका में एक मिलियन रोजगार पैदा होंगे।
टाटा महाडील
टाटा महाडील
इस डील पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि इस डील से ब्रिटेन में हजारों रोजगार पैदा होंगे। असल में अमेरिका और फ्रांस की बोइंग व एयरबस कंपनियों के विमानों में जो शक्तिशाली इंजन लगाये जाते हैं उन्हें दुनिया की बेहतरीन इंजन निर्माता कंपनियों में से एक ब्रिटेन की रॉल्य रॉयस बनाती है। ब्रिटेन को 68 इंजन बनाने का ऑर्डर इस डील के तहत मिला है। इस कारण टाटा की इस “ महाडील” से अमेरिका और फ्रांस के साथ ब्रिटेन को भी जबरदस्त लाभ होने जा रहा है। एयरबस कंपनी को यूरोप के कई देश मिलकर चलाते हैं । इस कारण टाटा की इस डील से यूरोप के कई देशों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जबरदस्त फायदा होने जा रहा है और यही वजह है कि दुनिया के शक्तिशाली देश आज भारतीय कंपनी टाटा के स्वागत में पलक पांवडे बिछा रहे हैं।
खुशी इतनी जबरदस्त है कि दुनिया की इन बड़ी महाशक्तियों के प्रतिनिधियों ने अपने ट्विटर एकांउट पर इसकी जानकारी दी और खुशी जतायी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने तो पूरा वीडियो डालकर बताया कि इस डील के बाद उनके देश में कहां कहां क्या क्या बनेगा , जिससे उनके देश में रोजगार पैदा होंगे।
टाटा 80 बिलियन डॉलर की इस डील में कुल 470 एयरक्राफ्ट खरीदने जा रहा है, 250 अमेरिका और 230 फ्रांस से। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कयास लगाये जा  रहे हैं कि टाटा कुछ और एयरक्राफ्ट्स भी खरीद सकता है।
दुनिया की तीन महाशक्तियों के इस तरह से टाटा के स्वागत में खड़ा होने की वजह है कि इस समूह के प्रमुख रतन टाटा ने देश में बैठे बैठे ही इतनी बड़ी डील कर दी है कि इसके कारण होने वाले फायदे इन देशों के लिए इतने जबरदस्त है कि सभी एकसुर में भारत और टाटा समूह का गुणगान कर रहे हैं।
डेस्क
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भव्य शिवबारात में झूमते-नाचते निकले भक्त, दिखा अद्भुत सांप्रदायिक सौहार्द

Next Story

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट: झांसी व बांदा के बीच होगी खिताबी जंग

Latest from देश विदेश